आरयू वेब टीम। एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट अरमान कोहली की मुश्किलें फिलहाल खत्म होती नजर नहीं आ रही हैं। शनिवार को मुंबई की अदालत ने ड्रग मामले में गिरफ्तार अभिनेता अरमान कोहली की जमानत याचिका खारिज कर दी। अरमान कोहली के मुंबई स्थित घर से ड्रग्स जब्त किए जाने के बाद उनको गिरफ्तार किया गया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 28 अगस्त को मुंबई में कोहली के घर छापा मारा था और कोकीन मिलने का दावा किया था। जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया था।
फिलहाल अरमान कोहली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया है। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से शुरू हुई ड्रग्स मामले की जांच के शिकंजे में अब अरमान कोहली भी फंस गए हैं। एनसीबी छापे में घर से कोकीन बरामद होने के बाद उनसे कई घंटे पूछताछ की गई थी। अरमान कोहली के जवाबों से असंतुष्ट एनसीबी ने एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज कर कोहल को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- ड्रग्स केस में NCB ने अभिनेता एजाज खान को किया गिरफ्तार
अरमान कोहली पर एनडीपीएस के सेक्शन 21a, 27a, 28, 29, 30, 25 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, एनसीबी ने कोहली से पूछताछ का फैसला ड्रग्स सप्लायर अजय राजू सिंह से शनिवार को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ के दौरान हुए खुलासों के बाद किया।