लोकसभा चुनाव: छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 177 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत होगी EVM में कैद, जानें कुछ खास बातें

छठे चरण
छठे चरण के मतदान के बारे में जानकारी देते यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को उत्‍तर प्रदेश इलाहाबाद, आजमगढ़ व सुल्‍तानपुर समेत कुल 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। शनिवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में यूपी के मुख्‍या निर्वाचन अधिकारी वेंकाटेश्‍वर लू ने मीडिया को बताया कि छठें चरण में सुबह सात से शाम छह बजे तक चलने वाले इस मतदान में यूपी के कुल 177 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला यूपी के दो करोड़ 57 लाख 71 हजार दो सौ 45 मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे। इन मतदाताओं में एक करोड़ 38 लाख 80 हजार आठ सौ 27 पुरुष, जबकि एक करोड़ 18 लाख 88 हजार नौ सौ 25 महिला वोटर्स के अलावा एक हजार चार सौ 93 थर्ड जेंडर के मतदाता भी शामिल हैं।

मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार यूपी में छठे चरण में सबसे अधिक 20 लाख छह हजार दो सौ आठ मतदाता फूलपुर लोकसभा, जबकि सबसे कम 17 लाख पांच हजार चार सौ 57 मतदाता प्रतापगढ़ लोकसभा में हैं।

177 प्रत्‍याशियों में महिलाएं मात्र 13 

वहीं 177 प्रत्‍याशियों में सुल्तानपुर लोकसभा से 15, प्रतापगढ़ से आठ, फूलपुर से 14, इलाहाबाद से 14, अंबेडकरनगर से 11, श्रावस्ती से दस, डुमरियागंज से दस, बस्ती से 11, संतकबीरनगर से सात, लालगंज से 15, आजमगढ़ से 15, जौनपुर से 20, मछलीशहर से 15 तथा भदोही लोकसभा से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें कुल महिला प्रत्‍याशियों की संख्‍या मात्र 13 है। इनके लिए यूपी में 16 हजार नौ सौ 98 मतदान केंद्र व 29 हजार 76 मतदेय स्‍थल बनाएं गए हैं।

यह भी पढ़ें- SC का आदेश, अब हर विधानसभा क्षेत्र में एक की बजाए पांच बूथों पर होगा EVM-VVPAT का औचक मिलान

मैदान में भाजपा के 14, कांग्रेस-बसपा के 11-11 तो सपा के तीन उम्‍मीदवार

वहीं छठे चरण में बीजेपी ने सभी 14 लोकसभा सीट से अपने प्रत्‍याशी मैदान में उतारें हैं। जबकि  कांग्रेस और बीएसपी ने 11-11 सीटों पर उम्‍मीदवारों को टिकट दिया है। इसके अलावा छठे चरण में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव समेत कुल तीन प्रत्‍याशी ही मैदान में हैं। इन सबके अतिरिक्‍त सीपीआई के तीन तथा शेष अन्य एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के किस्‍मत का फैसला कल मतदाता करेंगे।

यह भी पढ़ें- 11 अप्रैल से सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे, जानें कुछ अहम बातें