गांधी बनाम सावरकर की राजनीत में अब मायावती की इंट्री, कांग्रेस को नसीहत देकर बोलीं, …वरना मानी जाएगी नाटकबाजी

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भारत बचाओं रैली के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी द्वारा सावरकार और गांधी सरनेम को लेकर कही गयी बात पर राजनीत तेज हो रही है। बीजेपी जहां उनके बयान को लेकर नाराज वहीं कभी भाजपा की बेहद खास रही शिवसेना भी इस पर आपत्ति जता चुकी है। भाजपा और शिवसेना के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी राहुल गांधी के बयान पर न सिर्फ सवाल उठाएं हैं, बल्कि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शिवसेना की तारीफ भी की है।

सोशल मीडिया पर काफी सक्रिया रहने वाली मायावती ने रविवार को एक के बाद एक तीन ट्विट करते हुए कांग्रेस का न‍ सिर्फ घेरा, बल्कि शिवसेना पर पलटवार करने के लिए प्रोत्‍साहित किया है, हालांकि मायावती के इन ट्विट का कांग्रेस पर असर होगा या फिर नहीं ये तो आने वाले समय में पता चलेगा। फिलहाल आप जानिए आखिर मायावती ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से क्‍या कहा है-

यह भी पढ़ें- एनकाउंटर के समर्थन में बोलीं मायावती, बलात्‍कारी-हत्‍यारों को मेहमान बनाने की जगह हैदराबाद की तरह UP पुलिस भी करे कार्रवाई

बसपा अध्‍यक्ष ने आज अपने ट्विट में शिवसेना की तारीफ करते हुए कहा कि, शिवसेना अपने मूल एजेण्डे पर अभी भी कायम है, इसलिए इन्होंने नागरिकता संशोधन बिल पर केंद्र सरकार का साथ दिया और अब सावरकर को भी लेकर इनको कांग्रेस का रवैया बर्दाश्त नहीं है।

यह भी पढ़ें- राहुल के रेप इन इंडिया वाले बयान पर संसद में हंगामा, BJP महिला सांसदों ने कि माफी की मांग

अपने अगले ही ट्विट में मायावती ने सवाल उठाते हुए लिखा किंतु फिर भी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के साथ अभी भी बनी हुई है, तो यह सब कांग्रेस का दोहरा चरित्र नहीं है तो और क्या है?

वहीं अपने तीसरे व अंतिम ट्विट में बसपा सुप्रीमो ने कहा, अतः इनको, (कांग्रेस) इस मामले में अपनी स्थिति जरूर स्पष्ट करनी चाहिये। वरना यह सब इनकी अपनी पार्टी की कमजोरियों पर से जनता का ध्यान बांटने के लिए केवल कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी।

यह भी पढ़ें- भारत बचाव रैली: मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है, मर जाऊंगा पर माफी नहीं मांगूंगा