आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शीर्षक पढ़कर आप चौंक गए होंगे, लेकिन ये बात बिल्कुल सही है कि जिस लखनऊ विकास प्राधिकरण पर अवैध कॉलोनियों को विकसित होने से रोकने का जिम्मा है अब वही एलडीए अवैध कॉलोनियों को संवारने में जनता के करोड़ों रुपए खर्च करने का खाका खीच रहा। शहर के नियोजित विकास की जिम्मेदारी के प्रति अपनी ही भूमिका को सवालों के घेरे में खड़ा करने वाले इस ‘अवैध विकास’ को एलडीए उस समय करने जा रहा, जब वह खुद अकबरनगर जैसी एक अवैध कॉलोनी को लखनऊ के नक्शे से मिटाने के लिए सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में संघर्ष कर रहा है।
यह है पूरा मामला-
दरअसल एलडीए ने आज फैजुल्लागंज, हनुमंतपुरम, वैष्णवीपुरम, स्वरूप विहार, शंकरपुरवा, गायत्रीपुरम व नारायन नगर समेत जोन चार व पांच में स्थित ऐसी ही दर्जनभर से अधिक अवैध कॉलोनियों में सड़क, नाले व फुटपाथ आदि बनाने के लिए समाचार पत्र के माध्यम से निविदाएं आमंत्रित की हैं। आनन-फानन में निकाले गए करीब 14 करोड़ के इन 11 टेंडर में दस की अंतिम तारीख भी अगामी 11 मार्च तक रखी गयी है, जबकि मात्र एक काम की निविदा की आखिरी डेट 18 मार्च निर्धारित की गयी है।
यह भी पढ़ें- एक ही जगह चल रहे तीन अवैध निर्माण इंजीनियरों को दिखे नहीं, दर्जनों दुकानें-हॉस्पिटल की फीनिशिंग के बाद एलडीए ने किया सील
नगर निगम को हैंडओवर जानकीपुरम का भी विकास करना चाहता है एलडीए
दर्जनों अवैध कॉलोनियों के साथ ही पूर्व में नगर निगम को हैंडओवर हो चुकी जानकीपुरम योजना में भी एलडीए के इंजीनियर व अफसर अपना हुनर दिखाना चाहते हैं। यहां भी सड़क, नाले व फुटपाथ बनाने में करोड़ों रुपए खर्च करने के लिए मंगलवार को टेंडर निकाले गए हैं, जबकि जानकीपुरम में विकास कार्यों का आधिकारिक रूप से जिम्मा अब नगर निगम के पास है।
टेंडर निकल गया, पैसे का पता नहीं
अवैध कॉलोनियों में अवैध विकास के लिए भले ही एलडीए की ओर से टेंडर निकाल दिए गए हों, लेकिन यह काम किस मद से होगा यह अभी तय नहीं हो सका है। सूत्रों की मानें तो पहले कहा जा रहा था कि अवस्थापना निधि से अवैध कॉलोनियों में काम कराएं जाएंगे, इसके लिए सभी जोन के अधिशासी अभियंताओं को पत्र भी जारी किए गए थे, लेकिन एलडीए से जुड़े एक बड़े अधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए इन कामों के लिए अवस्थापना निधि के इस्तेमाल की मंजूरी से मना कर दिया। जिसके अब इसके लिए शासन से पैसों की डिमांड करने की बात एलडीए कह रहा है।
यह भी पढ़ें- अकबर नगर में गम-गुस्से के बीच गरजी LDA की JCB, हाईकोर्ट की रोक ने लौटाई जनता की मुस्कान
जोन चार व पांच की इन कॉलोनियों पर कृपा बरसाने को अधिकारी बेचैन-
आए दिन अवैध कॉलोनियों की दीवारों पर जेसीबी चलवाकर फोटो व बयान जारी करने वाले एलडीए के अफसर अब अवैध कॉलोनी के तौर पर विकसित फैजुल्लागंज, हनुमंतपुरम, वैष्णवीपुरम, स्वरूप विहार, चेतन विहार, वंतिका विहार, अर्श विहार, नयनतारा नगर, हरिओम नगर, श्रीनगर कॉलोनी, नयनतारा नगर, शंकरपुरवा, गायत्रीपुरम, नारायन नगर व कंचनपुर मटियारी जैसी अवैध कॉलोनियों की सड़क से लेकर नाले-नालियां तक को जहां चमका देना चाहते हैं। वहीं पुरानी व भविष्य में विकसित होने वाली अवैध कॉलोनियों को बढ़ावा देने वाली अधिकारियों की इस मंशा को लेकर कई सवाल भी उठा रहें हैं।
यह भी पढ़ें- अब सैटेलाइट इमेज के सहारे अवैध निर्माण व उसके ठेकेदारों पर शिकंजा कसने की कोशिश करेगा LDA, पहले हो चुका कई बार फेल
********************
अवस्थापना निधि से यह काम नहीं कराए जाएंगे। टेंडर जारी करने के साथ ही शासन को भी कामों का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। वहां से मंजूरी व पैसा मिलने के बाद ही विकास कार्य होंगे। एके सिंह, चीफ इंजीनियर एलडीए