आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में हुई एक सड़क दुर्घटना में सोमवार की दोपहर राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) के वाराणसी जनरल मैनेजर (जीएम) सुधीर कुमार तायल की मौत हो गई। हादसे में उनके कार चालक की भी जान चली गयी, जबकि जीएम की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयीं हैं। उनका ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
हादसा आज उस समय मोहनलालगंज के गौरा के पास हुआ जब जीएम अपरान्ह तीन बजे आयोजित होने वाली सीएम की समीक्षा बैठक में शामिल होने कार से लखनऊ आ रहे थे। हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अफसोस जाहिर किया है।
यह भी पढ़ें- राजकीय निर्माण निगम की बैठक में केशव मौर्या का सीधा निर्देश, गुणवत्ता के साथ समयसीमा में काम नहीं करने वाले ठेकेदारों पर करें कार्रवाई
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम वाराणसी में बतौर महाप्रबंधक के पद पर तैनात सुधीर कुमार तायल आज सीएम की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के लिए अपनी कार से लखनऊ आ रहे थे। कार में उनके साथ पत्नी संगीता तायल भी मौजूद थीं, जबकि कार जीएम का ड्राइवर जयनारायण चला रहा था।
मोहनलालगंज के गौरा के पास पहुंचने पर तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़ एक ट्रक से पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, जबकि सुधीर कुमार तायल व ड्राइवर जय नारायण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं उनकी पत्नी संगीता तायल घायल हो गयीं।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से भागने में सफल रहा। राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने घायल पत्नी को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराने के साथ ही जीएम व चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस, बाप-बेटी सहित सात की मौत, 34 घायल
दूसरी ओर सुधीर कुमार तायल की मौत की खबर सुनकर कई अधिकारी व एसके तायल के परिजन पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचें थे। लोगों का कहना था कि सुधीर कुमार तायल जल्द ही अवकाश प्राप्त होने वाले थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।
इसके अलावा चालक जय नारायण के परिजन भी रोते-बिलखते हुए मॉच्युरी पहुंचे थे। इस दौरान जय नारायण के घरवालों ने नेत्रदान की भी इच्छा जाहिर की थी। सीओ मोहनलालगंज ने बताया कि ट्रक चालक खाना खाने के लिए रूका था। कार के ट्रक से टकराने के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। मोहनलालगंज पुलिस अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसका पता लगा रही है।
सीएम ने बताया एसके तायल को योग्य व कर्मठ अधिकारी
वहीं हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि एसके तायल योग्य और कर्मठ अधिकारी थे। उन्होंने निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया था। उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एसके तायल व उनके चालक जयनारायण की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की है।