‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में सीएम योगी ने कहा, हमने किया प्रधानमंत्री के ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ मंत्र को अंगीकार

सीएम योगी
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि हमने प्रधानमंत्री के ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ मंत्र को अंगीकार किया है। मुझे प्रसन्नता है कि पीएम के मार्गदर्शन में पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश छठवें से दूसरे नंबर वाली अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से अग्रसर है।

इससे पहले योगी ने सेरेमनी में आए लोगों का स्‍वागत करते हुए कहा है कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी का ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 में प्रदेश की जनता की ओर से हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी केंद्रीय मंत्रियों, उद्योगपतियों, निवेशकों व उद्यमियों का भी हृदय से स्वागत करता हूं।

प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए योगी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पिछले आठ सालों के दौरान भारत ने जिन ऊंचाइयों को प्राप्त किया, उसकी सर्वत्र सराहना हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी को देश के एक यशस्वी नेतृत्वकर्ता के रूप में सफलतापूर्वक इन आठ सालों के निर्वहन के लिए मैं बधाई देता हूं।

यह भी पढ़ें- ड्रोन महोत्सव में बोले प्रधानमंत्री मोदी, लोगों को टेक्नोलॉजी का दिखाया गया डर, हमने जनता तक पहुंचाने का किया काम

साथ ही योगी ने कहा कि जो 1,400 से अधिक निवेश की परियोजनाएं हैं, इनमें डाटा सेंटर, कृषि क्षेत्र, आइटी सेक्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, हथकरघा, टेक्सटाइल, एमएसएमई आदि शामिल हैं। इससे पांच लाख प्रत्यक्ष व 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर यूपी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्योगपतियों से बोले प्रधानमंत्री मोदी, यूपी करेगा उनके सपनों को साकार

एक एक जिला एक उत्‍पाद पर बोलते हुए योगी ने कहा कि अपने परंपरागत उद्यम को बढ़ाते हुए आज यूपी ओडीओपी जैसी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के फलस्वरूप निर्यात को 88,000 करोड़ से बढ़ाकर 1.56 लाख करोड़ रुपये सालाना करने में भी सफलता प्राप्त की है।

वहीं अपराध के मुद्दे पर योगी ने कहा कि कानून-व्यवस्था को बेहतर करने के साथ इंवेस्टमेंट फ्रेंडली माहौल बनाया गया। प्रदेश में श्रम, भूमि आवंटन, संपत्ति रजिस्ट्रेशन, पर्यावरणीय अनुमोदन, कर भुगतान आदि क्षेत्रों में रिकॉर्ड 500 से अधिक सुधार लागू किए गए।

यह भी पढ़ें- अयोध्या में CM योगी ने रखी गर्भगृह की शिला, राम मंदिर को बताया देश का राष्ट्रीय मंदिर

निवेश मित्र के रूप में 29 विभागों की 349 सेवाएं आज इंवेस्टर्स को प्रदेश में ऑनलाइन प्राप्त हो सकती हैं। उत्तर प्रदेश ने 2017 में अपनी औद्योगिक निवेश और रोजगार प्रोत्साहन नीति लागू की थी।

साथ ही हम लोगों ने 20 इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली सेक्टोरियल पॉलिसी को उद्यमिता, इनोवेशन और ‘मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर आगे बढ़ाने का कार्य किया।

यूपी के मुख्‍यमंत्री ने आश्‍वासन देते हुए कहा कि निवेशकर्ताओं को हर संभव सहयोग एवं सुविधा प्रदान करने के लिए पूरी तरह वह प्रतिबद्ध है। मैं निवेशकों को आश्‍वस्‍त करता हूं कि प्रदेश में उनका निवेश सुरक्षित होगा।