आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) के वार्षिक पुरस्कारों में इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन एवं धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बोलबाला रहा। जहां उन्हें साल की टेस्ट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) टीमों का कप्तान घोषित करने के साथ ही सभी प्रारूपों में साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के पुरस्कार से नवाजा गया।
वहीं मंगलवार को आइसीसी ने में कहा कि विराट कोहली के 2018 में बतौर बल्लेबाज और कप्तान बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें दोनों टीमों (टेस्ट और वनडे) का कप्तान चुना गया है।
यह भी पढ़ें- आखिरी बॉल पर बांग्लादेश को हराकर एशिया का बादशाह बना भारत, सातवीं बार जीता एशिया कप
वर्ष की टेस्ट टीम में भारत की ओर से ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी जगह बनाने में कामयाब रहे। वहीं वनडे टीम में कोहली और बुमराह के अलावा रोहित शर्मा और कुलदीप यादव ने जगह बनायी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के वार्षिक पुरस्कारों में कोहली ने टेस्ट, एकदिवसीय और सभी प्रारूपों में साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार जीता। वहीं भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस साल का उभरता हुआ क्रिकेटर घोषित किया गया।
इस प्रकार है टीमें-
आईसीसी की 2018 की वनडे टीम: रोहित शर्मा (भारत), जानी बेयरस्टा (इंग्लैंड), विराट कोहली (भारत) (कप्तान), जो रूट (इंग्लैंड), रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड) (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), कुलदीप यादव (भारत) और जसप्रीत बुमराह (भारत)।
यह भी पढ़ें- कोहली ने टेस्ट में सर ब्रैडमैन और द्रविड को पीछे छोड़कर बनाया धाकड़ रिकॉर्ड
आईसीसी की 2018 की टेस्ट टीम: टॉम लेथम (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (भारत) (कप्तान), हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (भारत) (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत), मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान)।
यह भी पढ़ें- कोहली को मिली तीनों फॉर्मेट की कप्तानी, युवराज समेत दो दिग्गजों की वापसी
37 matches, 47 innings.
2,735 runs at an average of 68.37.
11 centuries, 9 fifties.What a year for @imvKohli! He wins the Sir Garfield Sobers Trophy for ICC Men's Cricketer of the Year 2018! 🙌
➡️ https://t.co/ROBg6RI4aQ#ICCAwards 🏆 pic.twitter.com/oeSClhcfJQ
— ICC (@ICC) January 22, 2019
🇮🇳 @imvKohli has been named ICC Men's Test Cricketer of the Year for the first time!
He was the top run-scorer in Tests with 1,322 runs at an average of 55.08, with centuries in each of South Africa, England, India and Australia.
➡️ https://t.co/ROBg6RI4aQ#ICCAwards 🏆 pic.twitter.com/GVBBYndUwg
— ICC (@ICC) January 22, 2019