आरयू वेब टीम। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी, भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 12.5 ओवर में 89/1 का स्कोर बनाया था। मगर मैच के दौरान बार-बार हो रही बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा है। भारत अब 30 नवंबर को सीरीज बराबर करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी।
भारत की टीम ने मैच के दौरान कुछ ही समय के लिए बल्लेबाजी की थी, जिसमें सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल का कमाल देखने को मिला था। हैमिल्टन में हो रहे मुकाबले के दौरान लगातार बारिश होती रही। इस दौरान पहले मैच के ओवर्स 50 से घटाकर 29 किए गए। मगर बारिश के कारण टीमें मैदान पर नहीं उतर सकीं और मैच को अंत में रद्द करना पड़ा।
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिलटन में रविवार को खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को बारिश के कारण पहले चार घंटे रोका गया था। जिसके बाद 50 ओवर के मैच को 29 ओवर का कर दिया गया है, जबकि बारिश को देखते हुए मैच को रद्द करने का फैसला किया गया।
वहीं तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से पीछे चल रही है। भारत को इस सीरीज में वापसी के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरुरी है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। भारत की ओर से कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने ओपनिंग की। दोनों ने पिछले मुकाबले में भी अच्छी पार्टनरशिप की थी। फैंस को उम्मीद थी कि इस मैच में भी दोनों शानदार पार्टनरशिप करेंगे मगर ऐसा नहीं हो सका। कप्तान शिखर धवन तीन रन का स्कोर बनाकर आउट हो गए है। मैट हैनरी ने उन्हें लॉकी फर्ग्युसन के हाथों कैच आउट करवाया।
यह भी पढ़ें- #INDvsNZ: वीवीएस लक्ष्मण ने तारीफ कर हार्दिक पांड्या को बताया बेहतर कप्तान
भारत का पहला विकेट 23 रन पर गिरा है। धवन के बाद शुभमन गिल का साथ देने सुर्यकुमार यादव क्रिज पर आए है। बारिश के माहौल के बीच इस मैच में सूर्यकुमार यादव अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे कि बारिश के कारण मैच को फिर से रोका गया है। इस दौरान सूर्यकुमार यादव 34 और शुभमन गिल 45 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत का स्कोर 12.5 ओवर में 89 रन एक विकेट के नुकसान पर हो गया है। गौरतलब है कि बार-बार न्यूजीलैंड में हो रही बारिश के कारण फैंस का मजा किरकिरा हो गया है।
वनडे सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड फुल स्क्वॉड
भारत की प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।