आरयू संवाददात, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में एक मस्जिद में सोमवार को विस्फोट की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट इन्वर्टर की बैट्री के फटने से हुआ है। सूचना पाकर पुलिस व वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की, जिसमें पता चला कि बैट्री फटने से विस्फोट हुआ है।
ये विस्फोट जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव बैरागी पट्टी स्थित मस्जिद में आज दोपहर हुआ। विस्फोट की जानकारी होते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं एसपी विनोद कुमार मिश्र ने मौके पर पहुंच कर पुछताछ की।
यह भी पढ़ें- भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाका, 10 यात्री घायल
बताया जाता है कि गांव के पश्चिम तरफ मस्जिद है। यहां प्रतिदिन नमाज अदा की जाती है। जहां आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नमाज अदा की जाने वाली जगह पर अचानक तेज विस्फोट हो गया। विस्फोट होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई, हांलाकि गनीमत ये रहा कि विस्फोट के समय मस्जिद में लोग नहीं थे।
यह भी पढ़ें- लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर तेल से भरा टैंकर पलटा, विस्फोट के साथ लगी भीषण आग, CFO, FSO समेत 13 झुलसे
मस्जिद में विस्फोट की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मस्जिद परिसर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। एसपी ने बताया कि मस्जिद के मौलाना के अनुसार इन्वर्टर की बैट्री फटने से विस्फोट हुआ है। पुलिस मामले की गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है।