आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान में जम्मू के पल्लनवाला सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक संदिग्ध बक्से से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला, बारूद बरामद किया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि जम्मू पुलिस और सेना द्वारा सुबह एलओसी के पास पल्लनवाला के सामान्य क्षेत्र में शुरू किए गए संयुक्त तलाशी अभियान में एक संदिग्ध बॉक्स बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि बॉक्स खोलने पर बैटरी से लैस एक आईईडी, एक पिस्तौल, पिस्तौल की दो मैगजीन, पिस्तौल की 38 राउंड गोलियां, नौ ग्रेनेड बरामद किए गए। पुलिस ने कहा कि एफआरआइ दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: राजौरी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, जवान भी शहीद
वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के धर्मसाल के बाजीमल इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अधिकारियों और दो जवानों समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ में शहीद होने वालों में दो कैप्टन, एक हवलदार और एक जवान शामिल हैं।