आरयू ब्यूरो, लखनऊ। रविवार को उत्तर प्रदेश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) की संख्या ने एक बार फिर तेजी दिखाई है। आगरा समेत आठ जिलों से 31 नए मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या 483 तक जा पहुंचीं। यूपी के प्रभावित 41 जिलों में फिलहाल आगरा के हालात सबसे खराब हैं। ताजनगरी में आज भी कोरोना वायरस के 12 नए पॉजिटिव मिलने की वजहें अब इनकी संख्या अकेले आगरा में ही सौ का आंकड़ा पार करते हुए 104 तक जा पहुंची है।
यूपी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार शाम जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आज आगरा के अलावा सहारानपुर में सात, फिरोजाबाद में चार, मेरठ में तीन, बागपत में दो और मुरादाबाद, मथुरा और मुजफ्फरनगर में एक-एक नए मामले सामने आएं हैं। यूपी में अब तक सामने आए कुल 483 में से 272 मामले तबलीगी जमात या उनके परिवार व परीचितों से जुड़े हैं।
हापुड़ में कोरोना संदिग्ध की मौत
वहीं आज हापुड़ जिले में कोराना वायरस से संक्रमित होने के संदेह पर भर्ती किए गए मरीज की मौत होने से हापुड़ में हड़कंप की स्थिति है। हालांकि शाम तक रिपोर्ट नहीं आने के चलते इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी थी कि आज दम तोड़ने वाला व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित था या नहीं।
यह भी पढ़ें- UP में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या हुई 448, लखनऊ समेत इन जिलों से सामने आए 17 नए पॉजिटिव, ढाई साल के मासूम ने जीती जंग
अब तक पांच की मौत
आज से पहले शनिवार को ही बुलंदशहर जिले में एक आयुर्वेदिक चिकित्सक की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गयी थी। उनकी मौत के साथ ही यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की जान गंवाने वालों का आंकड़ा चार से बढ़कर पांच हो गया था। बुलंदशहर के पहले पिछले दिनों बस्ती, मेरठ, वाराणसी व आगरा में कोविड-19 से संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई थी।
नोएडा में सातवीं मंजिल से कूदकर दी जान
दूसरी ओर आज नोएडा में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज ने क्वारेंटाइन की सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। गलगोटिया कॉलेज में क्वारेंटाइन हुआ एक व्यक्ति आज गलगोटिया कॉलेज की सातवीं मंजिल से कूद गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- SGPGI की नर्स ने फांसी लगाकर दी जान, नहीं मिला सुसाइड नोट, मोबाइल के सहारे पुलिस पता लगाएगी वजह
45 संक्रमित पूरी तरह से ठीक
रविवार को लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक प्रदेश के 41 जिलों से 483 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं इनमें से 45 संक्रमित पूरी तरह से ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- #Lockdown: सन बाथ लेते हुए सनी लियोनी ने इंस्टा पर शेयर की हॉट तस्वीरें, पूछा 12वें दिन की गर्मी…
उन्होंने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। अब तक 11 हजार आठ सौ 21 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है। जिसमें से चार सौ 83 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। पूरे प्रदेश में 931 वेंटिलेटर बेड, नौ हजार चार सौ 42 आइसोलेशन बेड तथा 12 हजार एक सौ 19 क्वारेंटाइन बेड पूरी तरह से तैयार हैं। फिलहाल यूपी के विभिन्न जनपदों में आठ हजार 84 लोगों को मेडिकल क्वारेंटाइन में रखा गया है।
यह भी पढ़ें- 15 अप्रैल से दफ्तर में बैठेंगे मंत्री, मंत्रियों के साथ बैठक कर योगी ने लॉकडाउन के बाद की स्थिति से निपटने को बनाई रणनीति
नीचें देखें वर्तमान में यूपी के किस जिले में हैं कोरोना के कितने संक्रमित
यूपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार शाम तक आगरा में सबसे ज्यादा 104, नोएडा में 64, मेरठ में 51, लखनऊ में 32, सहारनपुर में 28, गाजियाबाद में 27, शामली में 17, फिरोजाबाद में 15, बुलंदशहर में 11, सीतापुर में दस, कानपुर शहर, बस्ती व वाराणसी में नौ-नौ, बागपत व अमरोहा में सात-सात, बरेली, हापुड़, रामपुर, प्रतापगढ़ व महाराजगंज में छह-छह, गाजीपुर व मुजफ्फरनगर में पांच-पांच, लखीमपुर खीरी, जौनपुर, अजामगढ़ व हाथरस में चार-चार, औरैया व मथुरा में तीन-तीन, पीलीभीत, मुरादाबाद, हरदोई, बांदा, मिर्जापुर, रायबरेली, कौशांबी व बदायूं में दो-दो जबकि शाहजहांपुर, बाराबंकी, बिजनौर, प्रयागराज व भदोही में मात्र एक-एक कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले सामने आ चुके हैं।