आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूपी के आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने को बसपा सुप्रीमो मायावती ने जनता के साथ धोखा बताया है। यूपी की पूर्व सीएम ने आज अपने एक बयान में कहा लोकसभा का चुनाव करीब आने पर मोदी ओर योगी सरकार को विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास की सूझी है।
प्रधानमंत्री द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखना भी जनता के साथ छलावा है, जबकि इस पुरानी परियोजना को अगर मोदी सरकार 2014 में लागू कर देती तो अब शिलान्यास करने के बजाय इसका उद्घाटन होता और जनता को इसका फायदा मिल रहा होता, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
मायावती ने भाजपा सरकार की दूसरी योजनाओं पर भी सवाल उठाते हुए मीडिया से कहा कि चुनाव करीब आने पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अलावा अब गोरखपुर व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे भी बनाने की मात्र खोखली बात करना जनता के साथ छलावा है।
यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा, चुनाव करीब है तो प्रधानमंत्री को याद आ रहें संत कबीर
पूर्व सीएम ने मोदी और योगी सररकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि चुनावी आश्वासनों व कोरी राजनीतिक बयानबाजियों से उत्तर प्रदेश का पिछड़ापन व जनता की गरीबी, कुण्ठा पैदा करने वाली बेरोजगारी व महंगाई की मार कम होने वाली नहीं है। मायावती ने नसीहत देते हुए आगे कहा कि इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से लगातार पूरी लगन व ईमानदारी के साथ काम करने की जरूरत है, जो इच्छा शक्ति मोदी और योगी सरकार में जनता को कतई भी दिखाई नहीं पड़ रही है।