आरयू ब्यूरो,
वाराणसी। दो दिवसीय दौरे पर आज उत्तर प्रदेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पड़ोसी जिले आजमगढ़ में ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस वे’ की नींव रखी। शिलान्यास के बाद उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस वे के रूट में आने वाले सभी शहरों और गांवों के लोगों के जीवन में बहुत परिवर्तन आएगा।
पीएम ने कहा कि मोदी हो या योगी सबका परिवार आम जनता है और आपके सपनों को साकार करना हमारा दायित्व है। हम यह कोशिश करते हैं कि हवाई चप्पल पहनने वाले का ऐसा विकास हो कि वह ‘एक्सप्रे वे’ के साथ ही हवाई यात्रा का भी आनंद ले। हमारी सरकार देश के पूर्वी हिस्से को विकास का नया कोरिडोर बनाने के लिए काम कर रही है। हम शिक्षण संस्थान को सुधार रहे हैं और क्षेत्र में संतुलित विकास लाना चाहते हैं। हम बिना किसी भेदभाव के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के लिए काम कर रहे हैं।
इस मौके पर मोदी ने ‘ट्रिपल तलाक’ की आड़ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम मुस्लिम महिलाओं को उनका हक दिलाना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस इसमें बाधा डाल रही है। वे खुद को मुसलमानों का समर्थक बताते हैं, तो क्या उनका समर्थन मुस्लिम महिलाओं के लिए नहीं है। क्या वे मुस्लिम महिलाओं की चिंता नहीं करते हैं। कांग्रेस क्या सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर विरोधियों को परिवारवादी बताते हुए कहा कि हमारी सरकार जनता का हित देखती है, हमारे लिए एक व्यक्ति सर्वोपरि नहीं है, बल्कि सवा करोड़ देशवासी हमारा परिवार हैं। हमारा उद्देश्य गरीब परिवारों के लिए काम करना है। हम यह चाहते हैं कि गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा मिले। हमने किसानों को लाभ देने के लिए खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया है, ताकि किसानों को उसका लाभ मिले।
वहीं योगी सरकार की तारीफ कर मोदी ने कहा यूपी की सरकार बहुत बेहतरीन काम कर रही है और इससे गरीबों को फायदा हो रहा है। पिछले एक साल में योगी और उनकी पूरी टीम का कार्य अभूतपूर्व रहा है। अपराध और भ्रष्टाचार, दोनों पर नियंत्रण लगाया है। शांति का माहौल कायम हुआ है जिससे निवेश भी बढ़ा है।