आरयू वेब टीम।
ऑयरन लेडी के नाम से पहचाने जाने वाली भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर सोमवार को देश भर में उन्हें याद किया जा रहा है। 101वीं जयंती के मौके पर आज सुबह कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने एक साथ नई दिल्ली स्थित शक्ति स्थल पहुंच इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया।
इसके अलावा समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर इंदिरा गांधी को याद करने के लिए आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी पहुंचे थे। वहीं राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता पीसी चाको, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं व अन्य लोगों के भी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने का क्रम सोमवार को जारी था।
बताते चलें कि इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को इलाहाबाद में हुआ था। वह 15 साल से अधिक समय तक देश की प्रधानमंत्री रहीं। 31 अक्टूबर, 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी।