झमाझम बारिश ने लखनऊ वासियों को दी उमस भरी गर्मी से राहत

झमाझम बारिश
बारिश के दौरान हजरतगंज इलाके से गुजरते लोग।

आरयू ब्यूबरो, लखनऊ। कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लखनऊ वासियों को सावन शुरू होने के साथ ही बारिश ने भी अपना रंगरूप दिखाना शुरू कर दिया है। मानसून की रिमझिम बारिश से राजधानी लखनऊ का मौसम सुहाना हो गया। मंगलावर को सुबह से ही बूंदाबांदी हुई, इससे दिन और रात के तापमान में महज दो डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया। सुबह से ही बादल छाये रहे, जिसके बाद दोपहर होते-होते तेज बूंदाबांदी भी होने लगी। मानसून की रिमझिम बारिश के साथ ही मौसम विभाग काफी सक्रिय हो गया है।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ये हफ्ता बारिश को लेकर लेकर पूरे उत्तर प्रदेश को काफी भारी पड़ सकता है। आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि अभी कुछ और दिन लखनऊ के लोगों को भारी बारिश देखने को मिलेगी। कुछ जगहों पर मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का भी अंदेशा जताया है।

यह भी पढ़ें- #UPWeatherUpdates: फिर करवट लेगा मौसम, इन जिलों में अगले तीन दिनों तक होगी जबरदस्त बारिश

हालांकि बारिश होने से लोगों को पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से राहत भी मिली है, लेकिन लगातार होने वाली बारिश के चलते शहर के पार्क रोड समेत कई इलाकों में जल भराव की समस्या भी उत्पन्न हो गयी। जल भराव होने के कारण लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बता दें कि इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, पीलीभीत, बरेली और रामपुर में तेज बारिश होगी। 27 जुलाई औ 28 जुलाई को पूरे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग की चेतावनी लखनऊ समेत यूपी के इन 41 शहरों में होगी भारी बारिश, जारी किया ऑरेंज अलर्ट