जोधपुर: ट्रैक्‍टर ट्रॉली व जीप की टक्कर में नवविवाहित जोड़े समेत 11 की दर्दनाक मौत, तीन घायल

जोधपुर
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद गाड़ी।

आरयू वेब टीम। जोधपुर में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जीप की ट्रैक्‍टर ट्रॉली के साथ हुई भिडंत में कार सवार नवविवाहित जोड़े समेत 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पाकर मौंके पर पहुंची पुलिस  ने बताया कि मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल है जो नवविवाहित जोड़े के साथ थे। नवविवाहित जोड़े की पहचान विक्रम और सीता के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कार में सवार लोग मशहूर संत बाबा रामदेव के मंदिर में दर्शन के लिए बाड़मेर के बालोतरा शहर से रामदेवरा जा रहे थे। घायलों को जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना जोधपुर के शेरगढ़ उपमंडल में सोइंतारा के समीप हुई। जोधपुर (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक राहुल बरहाट ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि, ‘‘राजमार्ग पर मुड़ते हुए कार की ट्रक से टक्कर हो गई। 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस और गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया। आपस में टकराए वाहनों को अलग करने तथा शवों को निकालने के लिए एक क्रेन बुलानी पड़ी।

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा, बस-ट्रक की भीषण टक्कर में 20 यात्रियों की मौत, 20 से अधिक घायल

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत पर शनिवार को दुख जताया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, “मैं उन लोगों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं जो इस दुर्घटना में मारे गए और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2016 के मुकाबले 2017 में 1.9 फीसदी की कमी आई थी। मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 में 4,80,652 हादसे हुए थे जिनमें 1,50,785 लोगों की मौत हुई। वहीं, साल 2017 में कुल 4,64,910 हादसे हुए, जिनमें 1,47,913 लोगों की मौत हुई। इसके बाद के आंकड़े हमें सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर नहीं मिले।

हालांकि, इसके अतिरिक्त 11 जनवरी 2020 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया था कि देश में हर साल होने वाले पांच लाख सड़क हादसों में करीब डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है। उन्होंने बताया था कि सड़क हादसों में ढाई से तीन लाख लोग घायल होते हैं।

यह भी पढ़ें- ओडिशा में दर्दनाक हादसा, पु‍ल से नीचे गिरी यात्री बस, नौ की मौत, दर्जनों घायल