कारगिल विजय दिवस पर योगी ने किया पूर्व सैनिक व वीर नारियों को सम्‍मानित

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को लखनऊ में कारगिल शहीदों की स्मृति में बने पार्क में शहीदों की प्रतिमा पर पुष्‍प अर्पित कर उन्‍हें नमन किया। इस दौरान उन्‍होंने कारगिल दिवस को भारत के सम्मान का दिवस बताया है।

उन्‍होंने अपने संबोधन मे कहा कि देशवासियों को गौरवान्वित करने वाले ‘कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर हिमालय की दुर्गम पहाडि़यों पर अपने अद्भुत शौर्य और पराक्रम से दुश्मनों को परास्त करने वाले सभी भारतीय जवानों को नमन करता हूं। मातृभूमि के प्रति आपकी निष्ठा और समर्पण से यह राष्ट्र सदैव सुरक्षित और गौरवान्वित महसूस करता है।

यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में योगी ने दिखाई विकास संदेश यात्रा को हरी झंडी, अस्‍पताल का किया औचक निरीक्षण  

वहीं पार्क के निमार्ण का श्रेय मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को देते हुए कहा कि यह पार्क इन्‍हीं के प्रयासों का परिणाम है, जो यह बन पाया है। क्‍योंकि उस समय दिेनेश शर्मा ही लखनऊ के मेयर थे। सीएम ने यह भी कहा कि हमें प्रयास करना चाहिए कि प्रदेश के 17 नगर निगमों में शहीदों के नाम का पार्क बनें।

ऐसा होना इसलिए जरूरी है कि हम आज की पीढ़ी को वीर शहीदों के बारे में विस्तृत जानकारी मिले और उन्‍हें अपने देश के शहीदों पर गर्व हो सके। उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर डॉ. दिनेश शर्मा को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने लखनऊ में कारगिल शहीदों के लिए इस शानदार पार्क का निर्माण कराया है।

यह भी पढ़ें- कारगिल दिवस पर बोले योगी, ‘अमेरिका के पास गिड़गिड़ाते हुए गया पाक’

योगी ने आगे कहा कि आज का दिन तो वाकई भारत का सम्‍मान दिवस है। कारगिल विजय दिवस के इस अवसर पर मैं शहीदों को नमन करता हूं। साथ ही मैं अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में भाग लेने पर मुझे बहुत ही प्रसन्नता महसूस हो रही है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक गोमती तट, पर पूर्व सैनिक व वीर नारियों को सम्‍मानित किया। कार्यक्रम में योगी और उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ ही नगर विकास मंत्री सुरेश खन्‍ना, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, रीता बहुगुणा जोशी, मेयर संयुक्‍ता भाटिया के साथ अन्‍य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बेटा करता रहा मिन्नतें, बिना आधार के कारगिल शहीद की पत्‍नी को नहीं मिला इलाज, मौत