आरयू ब्यूरो
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज पार्टी प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व की अखिलेश सरकार पर निशाना साधा। डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा सरकार में जानबूझ कर यूपी के विकास को रोकने का काम किया गया था, बल्कि मुआवजे के लिए आया धन किसानों को नहीं बांटा गया। अब योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने रूके हुए मुआवजे के वितरण का काम शुरू किया है।
यह भी पढ़े- वादी आसानी से ऑनलाइन हासिल कर सकेंगे आंकड़े व सूचना: मोदी
अधिकारियों और ठेकेदारों की जांच कराने के साथ ही छात्र शक्ति एवं मेसर्स राजा इन्फ्रास्ट्रक्चर नाम की दो फर्मों को ब्लैक लिस्ट किया गया है, जो सरकारी तंत्र से मिलकर लूट मचाएं थे। समिति ब्लैक लिस्ट में डाली गई फर्मों के काम को चेक करेंगी।
यह भी पढ़े- बोले योगी, देश में होगी सिर्फ विकास की राजनीत
इस दौरान केशव मौर्या ने दावा किया कि योगी सरकार में गलत काम करने वाले बच नहीं पाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी घटना व घोटाले के दोषियों पर बिना राजनीतिक दबाव के कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश तेजी के साथ भ्रष्टाचार से मुक्त हो रहा है।
यह भी पढ़े- नसीमुद्दीन के पार्टी से निकाले जाने पर बोली भाजपा, हार स्वीकार नहीं कर रही मायावती
अखिलेश सरकार के तमाम कामों पर निशाना साधते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में प्रदेश को लूटने और लुटाने का काम किया गया। अब हमे इसे व्यवस्थित करने के लिए सौ दिन का अवसर दीजिए, उसके बाद सब कुछ साफ दिखेगा।
यह भी पढ़े- विजय पाठक ने बताया इस महीने कैसे बनेंगे एक करोड़ लोग भाजपा परिवार का हिस्सा
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार खनन की दीर्घ कालिक नीति तैयार कर रही है। समिति के अब की तक दो बैठकें हो चुकी है। कई राज्यों की खनन नीति के प्रारूप का भी अध्य्यन किया जा रहा हैं। हम खनन में राजस्व की क्षति को समाप्त करना चाहते है। खनन की लूट को बंद करना है। दूसरे राज्यों से आने वाले खनन पर रोक हटा ली गई है। प्रदेश सरकार में गरीब और किसानों के हित प्रभावित नहीं होंगे।
यह भी पढ़े- EVM को दोष देने वाले अखिलेश-मायावती सच्च से छिपा रहे मुंह: मनीष शुक्ला
राजस्व बढ़ाने के लिए भ्रष्टाचार के लीकेज बंद करने की आवश्कता है। आबकारी, खनन, बिजली सहित तमाम विभागों में बड़े लीकेज है। इनकों बंद करके सरकारी खजाने में उबाल आ जाएगा। जिस उम्मीद से जनता ने भाजपा की समर्थन दिया है हम उस भरोसे को कायम रखेंगे।