आरयू ब्यूरो, इलाहाबाद/लखनऊ। ‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान पर राहुल गांधी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में खेद जताने के बाद सोमवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा है।
आज इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों का नामांकन कराने पहुंचें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी और भ्रष्टाचार एक साथ कभी नहीं रह सकते हैं। मोदी जी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले आज सुप्रीम कोर्ट में माफी मांग रहे हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट में कहना पड़ रहा है कि आवेश में आकर हमनें ‘चौकीदारर चोर है’ कह दिया था।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने नहीं कहा था चौकीदार चोर है, राहुल ने जताया अपने बयान पर खेद
नामांकन सभा में हमला जारी रखते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस सत्ता के बिना बिल्कुल वैसी ही हो जाती है जैसे बिना पानी के मछली। आज कांग्रेस और विरोधी पार्टियां एकजुट होकर मोदी को हटाने में लगी है। यह लोग सिर्फ इसलिए गठबंधन और महागठबंधन बना रहे हैं, ताकि नरेंद्र मोदी को किसी तरह से हराया जा सकें।
जा रहे यूपी की 80 सीट जीतने
चुनावी नतीजों पर बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में मोदी की लहर नहीं, सुनामी चल रही है। 2014 के चुनाव में 73 सीटों पर हम जीते थे, इस बार यूपी की 80 सीटों पर जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रायबरेली और अमेठी की जनता गांधी परिवार को हराने जा रही है। सपा भी अपने सारे गढ़ में चुनाव हारने जा रही है।
यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने लखनऊ में दाखिल किया नामांकन, बोले PM मोदी के नेतृत्व में देश, दुनिया में बना पाया जगह
वहीं आज फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों केशरी पटेल एवं यूपी सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के नामांकन के दौरान भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर रोड-शो भी किया गया। जिसमें प्रत्याशियों के अलावा केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी, इलाहाबाद की मेयर अभिलाषा गुप्ता समेत भाजपा के तमाम नेता-कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहें।