आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव की मतगणना का बेसब्री से किया जा रहा इंतजार खत्म हो गया है। यूपी में भाजपा शुरुआती रुझानों में जबरदस्त बढ़त बनाए हुए है, जिसकी खुशी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने जाहिर की है। साथ ही किसी का नाम लिए बिना विरोधियों पर तंज कसा है।
डिप्टी सीएम ने गुरुवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि ‘जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है।’ इससे पहले उन्होंने कहा, ‘यूपी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी, जीत का कारण बूथ तक बीजेपी मजबूत संगठन होना, डबल इंजन सरकार ने गरीबों के लिए जीवन स्तर में सुधार, निःशुल्क राशन वितरण के साथ अति पिछड़े अति दलित वोटरों का मोदी जी योगी जी के प्रति भरोसे के साथ सुशासन, विकास, सुरक्षा आदि मुद्दों पर कमल को मिला वोट।’ हालांकि यहां यह भी बताते चलें कि खुद केशव प्रसाद मौर्या अपनी सिराथू सीट से मतगणना के दौरान दोपहर में पीछे चल रहे थे।
यह भी पढ़ें- EVM: चुनाव आयोग से मुलाकात कर मोदी सरकार के मंत्रियों ने की अखिलेश यादव की शिकायत
यूपी को भाजपा और मोदी सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा, क्योंकि यह राज्य सबसे अधिक 80 सांसद लोकसभा भेजता है और विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन का 2024 के आम चुनाव पर असर पड़ने की उम्मीद है। पांच राज्यों में लगभग 1,200 हॉल में मतगणना के लिए 50,000 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया है और कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई है।
यह भी पढ़ें- #UPElectionResultLive: उत्तर प्रदेश में भाजपा फिर प्रचंड बहुमत की ओर, दूसरे नंबर पर चल रही सपा
उत्तर प्रदेश में 750 से अधिक मतगणना हॉल बनाए गए है, जहां अधिकतम 403 विधानसभा सीट हैं। इसके बाद पंजाब में 200 से अधिक मतगणना हॉल हैं। प्रक्रिया की निगरानी के लिए पांच राज्यों में 650 से अधिक मतगणना पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।