आरयू ब्यूरो, लखनऊ। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती को लेकर न्यूज एंकर द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने पर राष्ट्रीय लोकदल ने इसकी कड़ी निंदा की है। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि न्यूज़ 18 के एंकर अमिश देवगन द्वारा आस्था के विश्व प्रसिद्ध केंद्र दरगाह अजमेर शरीफ के ख्वाजा मोइनुदीन चिश्ती पर अभद्र टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक ही नहीं, बल्कि आपराधिक कृत्य है। न्यूज चैनल अमिश देवगन को नौकरी से बर्खास्त करे।
उन्होंने कहा कि अजमेर शरीफ की दरगाह पर विश्व के कोने-कोने से करोड़ों श्रद्धालु अपनी फरियाद लेकर आते है, जिसमे हिन्दू मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी जातियों और संप्रदायों के लोग शामिल रहते है सभी लोगो की इच्छाओ की पूर्ति ख्वाजा की दरगाह से होती है l आस्था के इस प्रकार के एकमात्र केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एंकर द्वारा यह कहना कि ख्वाजा गरीब नवाज आक्रांता, हमला करने वाला और लुटेरा था, बहुत ही अशोभनीय है।
यह भी पढ़ें- कंपनियां लगातार बढ़ा रहीं, पेट्रोल-डीजल के दाम, मोदी व राज्य सरकारों ने बंद कर लीं आंखें: RLD
वहीं रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने न्यूज चैनल के प्रमुख द्वारा इसको तत्काल सेवा से बर्खास्त किए जाने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा की इस तथ्य को झुठलाया नहीं जा सकता, क्योंकि यह चैनल के वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर भी अपलोड है l
साथ ही डाॅ. मसूद ने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि चैनल प्रमुख द्वारा एंकर अमिश देवगन पर तत्काल कोई कार्यवाही नहीं होती तो यह समझा जायेगा कि चैनल भाजपा द्वारा पोषित और अमिश देवगन पर भाजपा के किसी बड़े नेता का वरदहस्त है।