किसानों को उनकी ही जमीन पर मजदूर बनाना चाहती है भाजपा सरकार, “भारत बंद” के समर्थन में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस: अजय

जगंलराज
अजय कुमार लल्लू। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कृषि कानूनों को लेकर जहां किसान आंदोलन कर रहें हैं, वहीं विपक्ष भी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। सोमवार को इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने आरोप लगाते हुए कहा है कि तीनों कानूनों को वापस नहीं लेकर भाजपा सरकार किसानों को उनकी ही जमीन पर मजदूर बनने के लिए मजबूर कर रही है। साथ ही आज मंगलवार को होने वाले किसान के “भारत बंद” का समर्थन करते हुए कहा है कि कल कांग्रेस भी  तीनों काले कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण ढ़ग से प्रदर्शन करते हुए भारत बंद का समर्थन करेगी।

आज अपने एक बयान में लल्‍लू ने कहा है कि भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों और तीन किसान विरोधी बिल पास किये जाने के खिलाफ देशभर के किसान संगठन और पूरे देश में किसान विगत 12 दिनों से आंदोलनरत हैं। इन सर्द रातों में सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा की जा रही बर्बर कार्यवाही के बावजूद किसान भाजपा द्वारा लागये गये किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग पर कायम हैं, लेकिन इन सबके बावजूद केंद्र सरकार किसानों को अधिकारविहीन करने के लिए उनकी मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है।

यह भी पढ़ें- आंदोलनरत किसानों को केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने बताया नकली, कहा असली तो कर रहें खेतों में काम

प्रदेश अध्‍यक्ष ने हमला जारी रखते हुए कहा है कि किसानों के हितों के लिए कांग्रेस संसद के अन्दर और बाहर संघर्षरत है। यह तीनों काले कानून किसान विरोधी हैं जिसे सरकार चंद पूंजीपति घरानों के इशारे पर व उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए किसानों पर जबरन थोपना चाहती है।

वहीं अजय लल्‍लू ने केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री द्वारा किसान कानूनों को वापस न लिये जाने की घोषणा की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि यह सरकार की हठधर्मिता और किसान विरोधी रवैये को स्पष्ट करता है।

यह भी पढ़ें- PM मोदी के अहंकार ने किसानों के खिलाफ जवानों को कर दिया खड़ा: राहुल गांधी