किसानों के प्रति समर्पित है योगी सरकार: राकेाश त्रिपाठी

अखिलेश पर हमला
राकेश त्रिपाठी। प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। एक ओर विरोधी पार्टियां योगी सरकार को किसान विरोध बता रही है, वहीं दूसरी ओर आज भाजपा ने किसानों के हित में काम करने के ढेरों दावे किए हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता राकेश त्रिपाठी ने पत्रकारों से कहा कि योगी सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह समर्पित है। सरकार बनते ही कर्जमाफी के निर्णय के साथ ही गेहूं खरीद का रिकॉर्ड बनाकर सरकार ने साफ कर दिया था कि प्रदेश में किसानों की बदहाली दूर करने में कोई कसर नहीं रहेगी।

यह भी पढ़ें- पहली कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने किए किसानों के 36 हजार करोड़ के कर्ज माफ

प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि हर कैबिनेट की बैठक से किसानों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले फैसले लिए जा रहे है। धान की फसल तैयार होते ही सरकार ने धान के तीन हजार क्रय केंद्र खोलकर सीधे किसानों का धान खरीदने का निर्णय लिया जिस पर प्रभावी कार्यवाई शुरू हो गई है। धान खरीदने व भुगतान की जानकारी सीधे किसानों के मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्‍यम से दी जा रही है जिससे बिचैलिये इस व्यवस्था से पूरी तरह से दूर हो गए है।

यह भी पढ़ें- 2022 तक हर बेघर को मिलेगा घर, किसानों की आय होगी दुगनी: मोदी

आगे की बात करते हुए राकेश त्रिपाठी ने कहा कि 50 लाख टन धान की खरीद का रिकॉर्ड लक्ष्य सरकार ने लिया है। सरकार ने गन्ना, आलू, गेहूं के साथ-साथ अब धान की व्यापक खरीदी का निर्णय कर किसानों की आय बढ़ाने की प्रतिबद्धता पर मोहर लगा दी है। वहीं उन्‍होंने यह भी दावा किया कि धान खरीदी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जब तक प्रदेश का किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक प्रदेश की सूरत नहीं बदलेगी।

यह भी पढ़ें- बेरोजगारों, किसानों पर ध्‍यान देने की जगह योग पर सरकारी धन-संसाधन खर्च कर रही बीजेपी सरकारें: मायावती