आरयू ब्यरो, लखनऊ। लीक होने के बाद पूर्व में स्थागित की गयी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का आज आयोजन किया गया। वहीं नोएडा, लखनऊ, वाराणसी व प्रयागराज समेत तमाम जिलों में विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए परीक्षार्थी सेंटर के गेट तक पहुंचने के बाद भी परीक्षा नहीं दे सकें हैं, जिसको लेकर परीक्षार्थियों ने नोएडा में सड़क जाम करने के साथ ही यूपी के कई जिलों में प्रदर्शन व नारेबाजी की है। कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं कराए जाने को लेकर भी परीक्षार्थियों में आज सरकारी व्यवस्था के प्रति काफी नाराजगी रही।
यह भी पढ़ें- परीक्षा से पहले UPTET का पेपर हुआ लीक, 23 आरोपित गिरफ्तार
वहीं इन सबके बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने परीक्षार्थियों को परीक्षा दिए जाने के मामले को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने पेपर लीक के चलते पूर्व में स्थागित हुई परीक्षा का भी जिक्र करते हुए आज कहा है कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की वजह से ही परीक्षार्थियों को आज दोबार पेपर देने जाना पड़ा, लेकिन आज भी उन्हें परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया, जो सरासर अन्याय है। साथ प्रियंका ने योगी सरकार से मांग की है कि जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा छूटी है, उन्हें परीक्षा दिलाने का प्रबंध किया जाए।
यह भी पढ़ें- UPTET पेपर लीक पर फिर बोलीं प्रियंका गांधी, पेपर छापने से परीक्षा प्रबंधन तक हर कदम पर हुआ भ्रष्टाचार, युवा विरोधी है योगी सरकार
आज यूपी कांग्रेस की प्रभारी ने इस बारे में ट्विट करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के चलते एक बार टेट का पेपर लीक हुआ और आज दुबारा परीक्षार्थियों को पेपर देने आना पड़ा। आज कई जगह परीक्षार्थियों को टेट की परीक्षा देने से वंचित किया गया, जोकि सरासर अन्याय है। सरकार तुरंत संज्ञान लेते हुए सभी परीक्षार्थी परीक्षा दे सकें, सुनिश्चित कराए।
वहीं हाल ही में जारी किए गए कांग्रेस के विधान पत्र का जिक्र करते हुए प्रियंका ने आज अपने एक अन्य ट्विट में कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने भर्ती विधान में ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए ‘जॉब कैलेंडर’ व उसका कड़ाई से पालन और पास में परीक्षा केंद्र देने जैसे कई प्रावधान किए हैं। हम चाहते हैं कि भर्ती प्रणाली में युवाओं के हित को प्राथमिकता मिले।