आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शासन की अपेक्षा के अनुरूप लोकसेवा आयोग ने निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से भर्तियां कर अपनी स्वच्छ छवि बनायी है, इसके लिए सभी अधिकारी बधाई के पात्र है। आयोग द्वारा कैलेंडर के अनुसार निर्धारित समय में भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- टीईटी पेपर लीक पर भाजपा सांसद का योगी सरकार से सवाल, ‘बड़ी मछलियों पर कब होगी कार्रवाई
उक्त बातें गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने प्रयागराज स्थित लोक सेवा आयोग के परिसर में बनाये जाने वाले आवासों का शिलान्यास करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
यह भी पढ़ें- केशव मौर्या के बयान पर मायावती ने यूपी की जनता को किया आगाह, BJP के आखिरी हथकंडे से रहें सावधान
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ काम को पूरा कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि काम के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। डिप्टी सीएम ने अवमुक्त बजट के सापेक्ष कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराये जाने के भी निर्देश दिये है।