आरयू वेब टीम। कोरोनाकाल में जनता के लिए एक बुरी खबर है। एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी दर से लोगों की जेब पर बोझ और बढ़ने वाला है। देश की सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक बार फिर बिना बताए 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि कर दी है। इससे पहले दो दिसंबर को भी कंपनी ने चोरी-छिपे एलपीजी रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की थी।
दिसंबर के पहले 15 दिनों में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में पूरे 100 रुपये की वृद्धि हो चुकी है। अमूमन कंपनिया प्रत्येक माह की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं और उनकी जानकारी भी सार्वजनिक करती हैं, लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ। एक दिसंबर को आइओसी ने बताया कि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गई है और दिल्ली में इसकी कीमत लगातार सातवें महीने 594 रुपये पर स्थिर रखी गई है। लेकिन आठ दिन बाद ही इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर 14.2 किलोग्राम वाले गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़ाकर दिल्ली में 644 रुपये कर दी गई।
यह भी पढ़ें- फिर बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम, जानें कितने रुपए का मिलेगा अब
अब 15 दिसंबर को इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर अभी भी महानगरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत पुरानी दिखाई जा रही है, लेकिन जब आप अपने शहर में एलपीजी सिलेंडर की कीमत चेक करने जाएंगे तब वहां आपको सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ी हुई दिखाई देगी।
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक एक दिसंबर को देश के चार महानगरों में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत दिल्ली में 594 रुपये, कोलकाता में 620.50 रुपये, मुंबई में 594 रुपये और चेन्नई में 610 रुपये बताई गई थी। लेकिन 9 दिसंबर को इसी वेबसाइट पर 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत दिल्ली में 644 रुपये, कोलकाता में 670.50 रुपये, मुंबई में 644 रुपये और चेन्नई में 660 रुपये हो गई है।