आरयू ब्यूरो,लखनऊ। आजकल प्री-वेडिंग शूट को लेकर लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा। कपल्स पार्कों और स्मारकों में टिकट लेकर प्री-वेडिंग शूट करा लेते थे, लेकिन लखनऊ में प्री वेडिंग शूट की डिमांड को देखते हुए इसे कराना अब आसान नहीं होगा। इसके लिए आपको घंटों के हिसाब से जेबें ढीली करनी पड़ेंगी। साथ ही किसिंग सीन पर भी रोक लगा दी गयी है। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक गाइडलाइंस भी जारी कर दी है।
दरअसल लखनऊ में इतिहासिक बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, पिक्चर गैलरी, रूमी गेट और घंटा घर पर प्री-वेडिंग शूट कराना एकदम निशुल्क था। लोग अपनी मनमर्जी के अनुसार प्री-वेडिंग शूट कराते थे, लेकिन अब हुसैनाबाद ट्रस्ट और अपर नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार वर्मा की ओर से एक आदेश जारी किया गया, जिसके मुताबिक अगर अब आप इन जगहों पर प्री-वेडिंग शूट करते है तो उसके लिए आपको पैंसे देने होगे।
वहीं अधिकारियों का कहना है कि एक टीम गठित कर दी गई हैं, जो इलाके में चक्कर लगाएगी। “नए नियमों के अनुसार, बड़ा और छोटा इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा, पिक्चर गैलरी, सतखंडा और क्लॉक टॉवर जैसे विरासत स्थलों के आसपास शादी की शूटिंग के लिए 2,000 रुपये लेंगे। दो घंटे के लिए दो हजार रूपये का भुगतान करना होगा और समय सीमा खत्म होने के बाद कपल को एक नया पास लेना होगा।” प्री-वेडिंग शूट कराते वक्त लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का भी पालन करना होगा।
यह भी पढ़ें- DM ने खत्म की स्कूलों में यूनिफॉर्म की बाध्यता, ठंड से बचाव में कोई भी गर्म कपड़े पहन सकेंगे बच्चे
गाइडलाइन के मुताबिक सड़को पर गंदगी नहीं फैलानी होगी। अपने कैमरा का खुद ख्याल रखना होगा, उसके साथ अपनी गाड़ी की पार्किंग तक की व्यवस्था कपल को करनी होगी और इस बात का विशेष तौर पर ख्याल रखना होगा। प्री-वेडिंग शूट के दौरान जोर-जोर से गाने नही चले, जिससे आस-पास के लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा प्री वेडिंग शूट में लोग “किसिंग सीन” नहीं दे सकेंगे। इसके लिए सख्त मनाही है।