आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में कई दिनों से भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। वहीं रविवार को यूपी के लोगों को थोड़ी राहत मिली। प्रदेश के कई जिलों में आज झमाझम बारिश दर्ज की गई। साथ ही राजधानी लखनऊ का मौसम भी सुहाना हो गया है। दोपहर हुई बारिश ने शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत दे दी है।
लखनऊ में आज सुबह से ही लोग उमस भरी गर्मी व तेज धूप से बेचैन थे, लेकिन जैसे ही रिमझिम बारिश शुरू हुई, लोग बारिश का लुत्फ उठाने के लिए घर से बाहर निकल पड़े। राजधानी के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे गर्मी से काफी राहत मिली है।
मालूम हो कि भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। स्थिति ऐसी थी कि अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के पास तक पहुंच जा रहा था, लेकिन रिमझिम बारिश से पारा लुढका है। जिससे लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग की ओर से पहले ही बारिश के आसार जताए गए थे। विभाग ने बताया था कि यूपी के ज्यादातर जिलों में गर्मी और उमस के बीच बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें- उमस भरी गर्मी से राहत, लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश
वहीं, यूपी के कुछ हिस्सों मे अगले 24 घंटें में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें कि प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। बताया गया है कि यूपी में सात जुलाई तक बारिश एक बार फिर से सक्रिय हो सकती है। यूपी में इस हफ्ते बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश का मौसम सुहाना बना रह सकता है। हालांकि यूपी के कई जिलों में तापमान गर्म रहेगा और हल्की बूंदाबांदी ही होगी।