लखनऊ में शीतकालीन अवकाश के बाद बगैर मास्क स्कूल में नहीं मिली इंट्री, भड़के अभिभावक

शीतलहर अवकाश
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार को बच्चे अपने स्कूल पहुंचे, हालांकि मौसम को देखते हुए थोड़ी राहत दी गई और कई स्कूलों में लेट आने वाले बच्चों को भी इंट्री दी गई। बच्चे अपने दोस्तों से मिलकर काफी खुश नजर आए, वहीं कई स्कूलों में बिना मास्क के आने वाले बच्चों को इंट्री नहीं दी गई।

लखनऊ पब्लिक स्कूल में बच्चों को छोड़ने आए अभिभावक इस पर नाराज हो गए। पहले तो कुछ देर तक अभिभावकों ने मिंन्‍न्‍तें की, लेकिन कुछ असर होता न देख स्कूल के कर्मचारियों से उनकी बहस भी हुई। वहीं हार-पछता कर अभिभावकों ने सामने मौजूद दुकान से मास्क खरीदा।

यह भी पढ़ें- शीतलहर का कहर, लखनऊ में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल, आदेश जारी

बता दें कि यूपी में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते पारा गिरने के कारण राजधानी लखनऊ में कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्डों के स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था। वहीं लखनऊ के कई प्राइवेट स्कूलों ने शीतलहर के मद्देनजर ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन जारी किया था।

यह भी पढ़ें- यूपी में न्यूनतम तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंड, दिखने लगा शीतलहर का असर