आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में मौसम में उलटफेर का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार दोपहर में लखनऊ में तेज हवाओं के साथ आसमान में कुछ समय के लिए अंधेरा छा गया और तेज बारिश हुई। वहीं लखनऊ के इटौंजा इलाके में कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। अचानक हुए मौसम में बदलाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हुआ, जबकि शहर निचले हिस्सों में जल जमाव की स्थिति रही। आम समेत अन्य फसलों को भी इससे काफी नुकसान पहुंचा है।
वहीं यूपी के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने मंगलवार को अचानक रेड अलर्ट जारी कर कहा कि आने वाली कुछ घंटे बेहद भारी पड़ेंगे। हालांकि, इसी दौरान लखनऊ में तेज बारिश हुई और ओले गिरे। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों के लिए चेतावनी जारी करते हुए सतर्क रहने को कहा।
इससे पहले, सुबह सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ और मुरादाबाद, कानपुर उन्नाव में बारिश हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के सात शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी 65 शहरों के लिए यलो अलर्ट है। वहीं, वेस्ट यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें- कई शहरों में बारिश से बदला मौसम, प्रयागराज-बरेली व वाराणसी समेत 19 जिलों में अलर्ट जारी
यूपी के जिन शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बिजनौर और मुरादाबाद हैं। इन शहरों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, अन्य शहरों में भी बारिश-हवाओं का अलर्ट है।
इसके अलावा मौसम वैज्ञानिकों ने लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोंडा, अयोध्या और रायबरेली के जिलाधिकारियों को अलर्ट किया गया है और व्यापाक नुकसान के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।