आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, मथुरा, फिरोजाबाद में सुबह से हल्की बूंदाबांदी के साथ बादल छाये हुए हैं। ऐसे में बारिश की बूंदों ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है। लखनऊ समेत कई जिलों में सुबह से ठंडी हवाओं से मौसम में कुछ ठंडक बढ़ी है। मौसम विभाग की माने तो कई जिलों में तेज बारिश की भी संभावना है।
लखनऊ समेत प्रदेश के जिलों में आज सुबह से ही ठंड का असर दिखने लगा है साथ ही प्रदूषण भी बढ़ा है। मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ ही लखनऊ के हजरतगंज व गोमतीनगर समेत कई इलाकों में बादल में स्मॉग दिखाई दिया है। ऐसे में समझा जा रहा है कि बारिश नहीं हुई तो दिवाली बाद सूबे की राजधानी में प्रदूषण काफी बढ़ जाएगा।
दूसरी ओर आज दिन ढलने के साथ ही सिहरन का अनुभव लोगों ने किया। कानपुर शहर, कानपुर देहात, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी सहित चुर्क, बहराइच में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है।
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से लेकर 14 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में अचानक बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, वर्ल्ड कप मैच में भी आई बाधा
फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।