आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखीमपुर खीरी में बच्ची के साथ गैंगरेप व हत्या का मामला सामने आने के बाद योगी सरकार पर विपक्ष के हमले तेज हो गए है। रविवार को कांग्रेस ने कहा है कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है। अपराधियों और पुलिस का गठजोड़ चरम पर है। प्रदेश की जनता, महिलाएं अपराधियों और पुलिस के रवैये से त्राहिमाम कर रही हैं।
आज अपने एक बयान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं-बच्चियों के साथ हिंसा चरम पर है। लखीमपुर बच्ची के साथ गैंगरेप, हत्या और शारीरिक दरिंदगी ने पूरे प्रदेश को शर्मसार किया है। कांग्रेस महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाली दरिंदगी सहित लखीमपुर की घटना को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार ने झूठ और गलत तथ्य देने के लिए 11 अफसरों की टीम बना रखी है जो जनता को गुमराह करने का काम करती है। लखीमपुर में बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद हत्या इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने बताया कि लखीमपुर खीरी में हुई शर्मनाक घटना की वस्तुस्थिति जानने के लिए पूर्व सांसद जफर अली नकवी और जिला अध्यक्ष पीड़ित परिवार से मुलाकात की है।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- लखीमपुर में बच्ची से गैंगरेप के बाद दरिंदों ने कर दी निर्ममता से हत्या, खेत में मिली लाश, ग्रामीणों में रोष
लल्लू ने हमला जारी रखते हुए कहा कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित है, हत्या-बलात्कार से पूरा पूरा प्रदेश दहल चुका है। यूपी अपराध और अपराधियों का हब बन चुका है, कानून का राज पूरी तरह धराशाही हो गया है। अपराधी मनबढ़ हो गए हैं। कुछ को सत्ता का संरक्षण मिला है तो कुछ पुलिस की सरपरस्ती में अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं सवाल उठाते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा यूपी की राज्यपाल बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चुप्पी क्यों साधे हुईं हैं।