आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी अवैध निर्माण रोकने में नाकाम साबित हो रहें हैं। शहरभर में हो रहे अवैध निर्माणों के अलावा पूर्व में सील की गयी अवैध बिल्डिंग तक में अफसर-इंजीनियरों की मिलीभगत व लापरवाही के चलते अवैध निर्माण चल रहा। बुधवार को जोन एक स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क के पास ऐसा ही एक मामला कमिश्नर लखनऊ रोशन जैकब ने औचक निरीक्षण कर खुद पकड़ा है। कमिश्नर की छापेमारी के बाद कलई खुलने पर प्रवर्तन जोन एक के इंजीनियरों के अलावा बड़बोले अफसर भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रहें।
अधिकारी खुद भी फील्ड में निकल, करें निरीक्षण
वहीं कमिश्नर ने जोन एक समेत प्रवर्तन के सभी सातों जोन के अफसरों को चेतावनी दी है कि किसी भी जोन में अगर अवैध निर्माण होता मिला तो संबंधित अधिकारी पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अफसरों को निर्देश दिया है कि वह जेई के भरोसा न बैठे रहें, अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए खुद भी फील्ड में लगातार निकलकर निरीक्षण करें।
यह है मामला-
आज सुबह रोशन जैकब को जानकारी मिली थी कि जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर एक के पास पूर्व में सील हुई राकेश कुमार सिंह की बिल्डिंग में अवैध निर्माण व अन्य कार्य काफी समय से चल रहा। गोमतीनगर जैसे पॉश इलाके में करीब 12 हजार वर्ग फिट में कॉमर्शियल अवैध निर्माण होने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर खुद अवैध निर्माण व अफसरों के दावों की जमीनी हकीकत जानने एकाएक मौके पर पहुंच गयीं। साथ ही उन्होंने एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी को भी इसकी जानकारी देते हुए बुला लिया।
यह भी पढ़ें- एलडीए VC से बोले, “कमिश्नर रातों-रात खड़ा नहीं हो जाता निर्माण, अवैध निर्माणकर्ता समेत इंजीनियर व कर्मचारियों पर भी करें कार्रवाई”
इस छापेमारी के दौरान सील बिल्डिंग में अवैध निर्माण व अन्य कार्य होता देख कमिश्नर का पारा हाई हो गया। उन्होंने उपाध्यक्ष से कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि काम कर रहे मजदूरों को तत्काल हटाते हुए फिर से बिल्डिंग सील कराएं। कमिश्नर के सख्त निर्देश के बाद अब तक अंजान बने रहे प्रवर्तन जोन एक के इंजीनियरों ने दोपहर में एक बार फिर उक्त अवैध निर्माण को सील किया।
यह भी पढ़ें- अवैध निर्माण नहीं रुक रहा तो तीन दिन में सील करें बिल्डिंग, “नोटिस टू फीनिशिंग” के खेल पर ब्रेक लगाने को LDA VC ने दिए जोनल अफसरों को निर्देश
आलाधिकारी के निर्देश पर अप्रैल में भी हुआ था सील
बताते चलें कि पिछले साल अप्रैल में भी एक आलाधिकारी के निर्देश के बाद ही 12 हजार वर्ग फिट में फैले इस अवैध निर्माण पर जोन एक की ओर से सीलिंग की कार्रवाई की गई थी। सूत्रों की मानें तो जिनपर रोकने की जिम्मेदारी थीं, वहीं एक नेता से जुड़े इस अवैध निर्माण को पहले भी पूरा करा देना चाहते थे, लेकिन आलाधिकारी के सख्त निर्देश के बाद उन्हें मजबूरन सील करना पड़ा था। बाद में मामला ठंड पड़ने पर काफी दिनों से सील बिल्डिंग में काम चल रहा था। कहा तो यह भी जा रहा कि आज कमिश्नर से शिकायत से पहले लोगों ने पहले कई बार एलडीए के अधिकारियों व इंजीनियरों को भी इसकी सूचना दी थी, लेकिन अधिकारी जिम्मेदारी की जगह अवैध निर्माणकर्ता से संबंध निभाते रहें।
यह भी पढ़ें- एक ही जगह चल रहे तीन अवैध निर्माण इंजीनियरों को दिखे नहीं, दर्जनों दुकानें-हॉस्पिटल की फीनिशिंग के बाद एलडीए ने किया सील
घर सील कर शोर मचाने वाला एलडीए कार्रवाई पर रहा खामोश
वहीं एलडीए से नक्शा पास मकान में मात्र सीढ़ी भी नक्शे के अनुसार नहीं बनने पर दो दिन में सीलिंग की कार्रवाई कर मीडिया को जानकारी देने वाला एलडीए आज अपनी कलई खुलने पर 12 हजार वर्ग फिट के कॉमर्शियल अवैध निर्माण को सील करने के बाद भी खामोश रहा।