मायावती की केंद्र से अपील, “किसानों की मांगों का समाधान करे सरकार ताकि अन्‍नदाताओं को न करना पड़े आंदोलन”

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। एमएसपी लागू करने समेत अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर लाखों किसान देश की राजधानी दिल्‍ली पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहें। इस बीच जहां हरियाणा व दिल्‍ली पुलिस प्रशासन ने उन्‍हें रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इन हालातों के बीच कांग्रेस, सपा व अन्‍य विपक्ष दल मोदी सरकार पर कई दिनों से हमला बोल रहा है। वहीं बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिना नाम लिए केंद्र सरकार से अपील की है कि वह किसानों की मांगों का समय से समाधान करें, जिससे कि उन्‍हें बार-बार अंदोलन करने के लिए मजबूर न होना पड़ें।

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी का मोदी सरकार से सवाल, किसानों के रास्ते में कील-कांटे बिछाना अमृतकाल है या अन्यायकाल

इस बारे में आज यूपी की पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया के अपने एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट करते हुए कहा कि अपने भारत को अन्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाने वाले मेहनतकश किसानों की जो मांगें हैं सरकार उन्हें गंभीरता से ले तथा उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके उनका समय से समुचित समाधान करे, ताकि अन्नदाता किसानों को अपनी मांगों के समर्थन में बार-बार आंदोलन के लिए मजबूर न होना पड़े।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का मोदी सरकार पर निशाना, पूरे कार्यकाल दिया किसान को सिर्फ धोखा, अब कर रही आवाज कुचलने की कोशिश

इस बारे में अपने अगले पोस्‍ट में मायावती ने कहा कि ’दिल्ली चलो’ के वर्तमान अभियान के तहत आंदोलित किसानों पर सख्ती करने के बजाय केंद्र सरकार उनसे सही वार्ता कर आंदोलन को समाप्त करने का प्रयास करे। अंत में मायावती ने आज यह भी कहा कि इनका (किसानों) शोषण करना भी ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें- शंभू बॉर्डर पर बिगड़े हालात, किसानों को रोकने को पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
यह भी पढ़ें- राजधानी में किसानों की हुंकार से पहले कई शहरों में इंटरनेट बंद, बॉर्डर सील व धारा 144 लागू