आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस (कोविड-19) डराने वाले लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। शुक्रवार को लखनऊ में कोरोना के 707 नए संक्रमित मिलें हैं, जबकि मात्र 24 घंटों में ही 13 लोगों ने कोरोना वायरस की चपेट में आने से अपनी जान गंवाई है।
इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 138 जा पहुंचा है, जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हजार पांच सौ 12 हो गयी है। हालांकि इनमें से छह हजार 90 लोगों के ठीक होने व 138 लोगों की मौत होने के बाद लखनऊ में शुक्रवार की शाम तक कोरोना के पांच हजार दो सौ 84 सक्रिय मरीज थे। इतनी बड़ी संख्या में सक्रिय मरीज होने के साथ ही लखनऊ यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के मामले में फिलहाल अन्य जिलों में सबसे आगे है।
वहीं यूपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस मामले में दूसरे नंबर पर कानपुर नगर है, यहां चार हजार पांच सौ 84 सक्रिय मरीज हैं। आज भी यहां 393 नए मरीज मिलें हैं, जबकि नौ लोगों की कोरोना के चलते बीते 24 घंटों में मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- देश में कोरोना के 20 लाख से ज्यादा संक्रमित होने पर राहुल ने कहा, गायब है मोदी सरकार
शुक्रवार शाम यूपी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार यूपी के 75 में से 74 (महोबा को छोड़कर) जिलों में कोरोना के कुल चार हजार चार सौ 67 नए संक्रमित मिलें हैं, इसके साथ ही विभिन्न शहरों में बीते 24 घंटों में 63 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही अब यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 13 हजार तीन सौ 78 हो गयी है, इनमें से जहां 66 हजार आठ सौ 34 लोग ठीक हो चुकें हैं, वहीं एक हजार नौ सौ 81 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- अब BJP अध्यक्ष स्वतंत्र देव, मंत्री महेंद्र सिंह और विधायक पाए गए कोरोना पॉजिटिव
आज इस बारे में आयोजित प्रेसवार्ता में अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि फिलहाल यूपी कोरोना के 44,563 मामले एक्टिव हैं। इनमें से 15 हजार 35 मरीज होम आइसोलेशन, एक हजार तीन सौ 25 प्राइवेट हास्पिटल में तथा 170 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में भर्ती हैं, इसके अलावा शेष संक्रमित कोरोना के एल-1, एल-2, एल-3 अस्पतालों में है।
इन शहरों में हुई 63 लोगों की मौत
यूपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में लखनऊ में 13 व कानपुर शहर में नौ लोगों के जान गंवाने के अलावा आजमगढ़ में छह, प्रयागराज में पांच, गोरखपुर में चार, वाराणसी व बलिया में तीन-तीन, बरेली व कुशीनगर में दो-दो, जबकि झांसी, मुरादाबाद, आगरा, देवरिया, अयोध्या, रामपुर, शाहजहांपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, पीलीभीत, मिर्जापुर, बहराइच, बिजनौर, मऊ, बदायूं व फर्रुखाबाद में एक-एक मरीज की मौत हुई है।