आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। समायोजन रद्द होने के बाद से लगातार संघर्ष कर रहे शिक्षामित्रों ने सोमवार को राहत के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगायी है। रामपाल सिंह के नेतृत्व में राजनाथ सिंह से मिलने नई दिल्ली पहुंचें आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर शिक्षामित्रों को बदहाली से उबारने के लिए राजनाथ सिंह के सामने एक बार फिर अपनी मजबूरी बयान की है।
आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए राजनाथ सिंह ने ही अपने कार्यकाल में शिक्षामित्रों को पहली बार शिक्षण कार्य करने का मौका दिया था। मुसीबत के दौर में उन लोगों ने आज गृहमंत्री से मिलकर अपनी बात दोबारा रखी है।
जिसपर राजनाथ सिंह ने शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल को साफ तौर पर कहा है कि भाजपा सरकार में ही शिक्षामित्रों का भला होगा। इसके लिए उन्होंने पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिक्षामित्रों के भले के लिए कोई रास्ता निकालने के लिए कहा है और आज एक बार फिर रिमाइंडर भेजकर उनको निर्देशित करूंगा। इसके साथ ही गृहमंत्री ने ये भी कहा है कि शिक्षामित्र निश्चिंत रहें, सरकार आप सभी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए चिंतन कर रही है।
यह भी पढ़ें- चार दिन में दूसरी बार शिक्षामित्रों से मिले योगी, जागी उम्मीद, जानें क्या हुई बात
जितेंद्र शाही ने कहा कि शिक्षामित्रों से मुलाकात के दौरान पूरे धैर्य के साथ गृहमंत्री ने न सिर्फ उनकी बात सुनी, बल्कि तत्काल ही यूपी के मुख्यमंत्री को शिक्षामित्रों की भलाई करने के लिए रिमांइडर भी भिजवा दिया। गृहमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में रामपाल सिंह, जितेंद्र शाही के अलावा समीक्षा रस्तोगी, दुष्यंत कुमार तथा अभिषेक पांडेय भी मुख्य रूप से मौजूद रहें।