आरयू संवाददाता, मिर्जापुर। लोकसभा चुनाव के आखरी चरण के मतदान से पहले मिर्जापुर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। मोदी पर तंज कसते हुए प्रियंका ने अपने संबोधन में कहा कि ”आपने दुनिया के सबसे बढ़िया अभिनेता को अपना पीएम बना दिया है। इससे अच्छा तो आप अमिताभ बच्चन को ही प्रधानमंत्री बना देते, करना तो किसी को कुछ था नहीं आपके लिए।
प्रियंका ने कहा कि यह एक ऐसा चुनाव है जिसमें हम अपने लोकतंत्र, अपने लोकतांत्रिक संस्थानों को बचाने के लिए लड़ रहे हैं और प्रत्येक नागरिक को अपना वोट जिम्मेदारी से देना चाहिए। प्रियंका ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ”उनके अंदर किसान से बात करने की हिम्मत क्यों नहीं? क्योंकि, किसानों के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया। मैं तो कहती हूं वे नेता नहीं अभिनेता हैं। अब प्रचार का समय आया तो क्या करें, चुनाव का समय है कुछ न कुछ तो करना है। 15 लाख रुपए देने का वादा किया था बाद में उनके अध्यक्ष ने कहा कि यह तो चुनावी जुमला है।”
रोड़ शो में कांग्रेस के अलावा ये पार्टी भी रही शामिल
प्रियंका ने मोदी सरकार को किसान सम्मान योजना पर भी घेरा। उन्होंने कहा, ”चुनाव आ गया तो भाजपा ने किसानों के लिए नई कहानी बनाई। यही कहानी है किसान सम्मान योजना। आपके खाते में दो-दो हजार रुपए आएगा। कहां 15 लाख के सपने, कहां दो हजार की असलियत। दो हजार रुपए डाले, पिछले हफ्ते निकलना भी शुरू कर दिए।’
यह भी पढ़ें- बाराबंकी में बोले राहुल, मोदी के पास है मायावती व अखिलेश का रिमोट कंट्रोल, इसलिए दोनों हैं डरते, भाजपा सरकार पर भी साधा निशाना
सुभासपा, आप और अद के कार्यकर्ता भी रहें मौजूद
इस दौरान प्रियंका गांधी ने मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी और कुशीनगर लाकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आरपीएन सिंह को वोट देनें की अपील की। प्रियंका के रोड शो की खास बात ये रही कि रोड शो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी और अपना दल (कृष्णा पटेल) गुट के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। वहीं रोड शो के दौरान मौजूद कांग्रेस समेत अन्य तीनों दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी व कांग्रेस जिंदाबाद के नारे के साथ ही चौकीदार चोर है के नारे भी लगाएं।
मोदी-मोदी के नारा लगाने वालों को प्रियंका ने पहनायी माला
प्रियंका गांधी जब गिरधर चौराहे पर पहुंची तो भाजपा समर्थकों ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए तो वहीं कांग्रेस समर्थकों ने भी ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाए। जब ‘मोदी-मोदी के’ नारे लग रहे थे तो प्रियंका गांधी ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने वाले भाजपा समर्थकों को माला पहना दी। करीब एक बजे प्रियंका गांधी का रोड शो संकटमोचन मंदिर पहुंच कर खत्म हुआ। इस दौरान कांग्रेस समर्थकों ने प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए।