मोबाइल पानी में गिरा या रंग गया तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

मोबाइल में पानी

आरयू वेब टीम। रंगों के त्यौहार होली हर कोई इसे अपने अंदाज में सेलिब्रेट करता है। कुछ सूखे रंगों से तो कुछ पानी में रंग घोल कर एक दूसरे के ऊपर रंग डालते हैं, हालांकि ऐसे में सबसे ज्यादा डर स्मार्टफोन के भीगने का बना रहता है। स्मार्टफोन एक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट है और पानी के संपर्क में आते ही इसके खराब होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप भी कोई ऐसा स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं जो वॉटरप्रूफ नहीं है और वह गलती से पानी में गिर गया है या इसमें रंग चला गया है तो भूलकर भी ये गलतियां न करें नहीं तो आपको हजारों रुपये का चूना भी लग सकता है।

मोबाइल में रंग या पानी जाने पर आमतौर पर लोग सबसे पहले उसे चावल में रख देते हैं, लेकिन उन्हें पता ही नहीं कि अनजाने में ऐसा करके वह बहुत बड़ी गलती करते हैं। खुद मोबाइल कंपनियां भी इसके लिए मना कर रही हैं। इस होली आप ऐसी गलती ना करें।

चावल का नहीं करें इस्तेमाल

आपने बहुत से लोगों को कहते सुना होगा कि फोन को जल्दी सुखाना है तो इसे चावल में रख दें, लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे बड़ी टेक दिग्गज कंपनी एप्पल ने भी इस बात को अपने एक पोस्ट में कहा था कि चावल से कभी भी फोन न सुखाएं। ये उल्टा आपके डिवाइस को नुकसान पंहुचा सकता है। इसलिए आप ऐसी गलती न करें।

कोई बटन न दबाएं

फोन पानी में गिरने के बाद आपको बस इतना करना है कि फोन को तुरंत बंद कर दें। कोई अन्य बटन न दबाएं क्योंकि इससे इररिपेरिबल डैमेज हो सकती है यहां तक की फोन के बटन खराब भी हो सकते हैं। इसलिए आप ऐसी गलती बिल्कुल भी न करें।

हिलाकर न सुखाएं फोन

कुछ लोग तो फोन को सूखने के लिए उसे जोर-जोर से हिलाने लगते हैं लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है। गीला होने के बाद फोन को जोर से न हिलाएं। इससे फोन के अन्य हिस्सों में पानी जा सकता है जो पहले सेफ थे।

ड्रायर का इस्तेमाल

फोन पानी में गिरने के बाद बहुत से लोग इसके सूखने के लिए ड्रायर का यूज करने लगते हैं लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है। इससे  आपके स्मार्टफोन के अंदर के इलेक्ट्रॉनिक्स को नुकसान पहुंच सकता है। ड्रायर से सतह की थोड़ी सी नमी तो दूर हो सकती है लेकिन ये आपके फोन को काफी ज्यादा डैमेज भी कर सकता है यहां तक की कुछ पार्ट्स ज्यादा हीट होने से मेल्ट भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अब Meta के नाम से जाना जाएगा Facebook, जुकरबर्ग ने की रीब्रांडिंग पहल
चार्ज में न लगाए

कभी भी ऐसी स्थिति में स्मार्टफोन चार्ज पर न लगाएं। ऐसा करने से डिवाइस के अंदर शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इसलिए, सलाह दी जाती है कि फोन गीला होने पर चार्ज करने से बचें। एप्पल सपोर्ट पेज के अनुसार, ऐसी कंडीशन में फोन को पावर से कनेक्ट करने से पहले पांच घंटे तक इंतजार करने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें- क्‍या आपके फोन पर भी आया इमरजेंसी अलर्ट जानें इसका मतलब