मोदी के लखनऊ दौरे पर बोले अखिलेश, दूसरे के कामों का फीता काटने वालों ध्यान रहे जनता आपका पत्ता काटने के लिए है तैयार

लोकभवन
लोकभवन की इसी फोटो को आज अखिलेश ने किया ट्विट।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर हमला बोला है। साथ ही भाजपा सरकार पर सपा कार्यकाल में हुए कामों का श्रेय लेने का आरोप भी लगाया है।

सपा मुखिया ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट करते हुए कुछ फोटो पोस्ट कर कहा कि सपा के समय हुआ ‘लोक भवन’ का निर्माण और लोकार्पण, लेकिन भाजपाई अब कर रहे हैं हमारे श्रेय का अपहरण। साथ ही तंज कसते हुए कहा कि दूसरे के कामों का फीता काटने वालों ध्यान रहे जनता आप का पत्ता काटने के लिए तैयार बैठी है।

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं से अच्छा झूठ कोई नहीं बोलता। बातें बनाने और लोगों को गुमराह करने के अलावा उनके पास कोई काम नहीं है। भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। वह समाज को बांटने का काम कर रही है। लेखपाल अपनी मांगो को लेकर आंदोलनरत हैं। उनकी जाति देखकर सेवाओं से बर्खास्त किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- लोकभवन में लाई गई अटल बिहारी की कांसे की प्रतिमा, 25 दिसंबर को किया जाएगा अनावरण

सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि अब तो अस्पतालों में इलाज भी जाति पूछकर होने लगा है। फर्जी मुठभेड़ और फर्जी मुकदमे भी जाति देखकर होते हैं। लखनऊ में तीन सौ एकड़ में हैदर कैनाल के किनारे पौधरोपण समाजवादी सरकार के समय किया गया था। भाजपा सरकार इन पेड़ों से भी दुश्मनी निभा रही है। इन वृक्षों की पारा क्षेत्र में कोई देखभाल नहीं हो रही है।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ के लोक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कांसे की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे हैं। साथ ही वे अटल बिहारी चिकित्सा विश्‍वविद्यालय का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गई है। गौरतलब है कि 25 फुट ऊंची यह कांस्य प्रतिमा को जयपुर में बनवाया गया है, जिसे कुछ दिन पहले ही लोक भवन में लगवाया गया है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार में जनता कर रही त्राहि-त्राहि, बेरोजगारी से युवाओं का भविष्‍य भी हो रहा समाप्‍त: अखिलेश