आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में ठंडी हवाओं का दौर लगातार जारी है। जिससे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बुधवार नौ फरवरी और दस फरवरी को यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होगी। कहीं कहीं ओले गिर सकते हैं। पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है। इस वजह से यूपी के कई जिलों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि, लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है, जिसके बाद कड़ाके की ठंड पड़ेगी व गलन बढ़ेगी।
मौसम विभाग का अपडेट है कि, अफगानिस्तान से होकर पाकिस्तान से होते हुए जम्मू-कश्मीर से आने वाले पश्चिमी विक्षोभ से बुधवार को यूपी में झमाझम बारिश होने के आसार हैं, जबकि पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि नौ और दस फरवरी को बारिश हो सकती है। इसके बाद दो दिन तो कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। साथ में घना कोहरा और पूर्वी यूपी में शीतलहर की चेतावनी है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश व ओलावृष्टि ने बढ़ाई ठंड, मौसम विभाग का अनुमान आठ फरवरी तक बिगड़ा रहेगा मौसम
वहीं मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ शमीम ने बताया कि, कोहरे का यह आखिरी समय चल रहा है। जनवरी व फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश के बाद से मौसम बदला रहा। अमूमन 15 फरवरी तक वेस्ट यूपी व दिल्ली एनसीआर में कोहरा पड़ता है। मंगलवार को भी दिन में दोपहर के समय धूप खिली हुई थी।
मौसम विज्ञान विभाग ने वाराणसी में दो दिन बाद बारिश या बादल छाने का अनुमान लगाया है। इसके बाद ठंडी थोड़ी बढ़ सकती है। न्यूनतम तापमान 7°C और अधिकतम 22°C के आसपास रह सकता है। यूपी में अभी सप्ताह भर की ठंड बची है, इसके बाद पारा धीरे-धीरे चढ़ेगा।