MP के मंत्री के बाद CM शिवराज सिंह चौहान भी मिलें कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से कि जांच कराने की अपील

शिवराज सिंह कोरोना पॉजिटिव
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। हाल ही में मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के कोरोना पाजिटिव होने के बाद एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना टेस्‍ट के बाद शनिवार को सीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी खुद मुख्‍यमंत्री ने दी। साथ ही उन्‍होंने कहा कि पिछले दिनों जिन लोगों ने मुझसे  संपर्क किया है, उनसे कोरोना टेस्ट कराने और क्वारेंटाइन में जाने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजि‍टिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्‍वारेंटाइन में चले जाएं।”

उन्‍होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि कोविड-19 का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा।

यह भी पढ़ें- MP: मंत्री अरविंद भदौरिया पाए गए कोरोना संक्रमित, कल कैबिनेट में लिया था भाग, लखनऊ पहुंच लालजी टंडन के अंतिम संस्‍कार में भी हुए थे शामिल

वहीं शिवराज सिंह ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा कि मेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृहमंत्री, नगरी विकास एवं प्रशासन मंत्री, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री करेंगे। मैं स्वयं भी इलाज के दौरान प्रदेश में कोविड-19 नियंत्रण के हरसंभव प्रयास करता रहूंगा।

बता दें कि हाल ही में शिवराज के कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया भी कोरोना संक्रमित हुए जिसके बाद उनकों इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना की पुष्टि से पहले भदौरिया शिवराज सिंह चौहान के साथ मध्‍य प्रदेश के राज्‍यपाल लालजी टंडन के निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए यूपी भी आए थे।

मालूम हो कि मध्य प्रदेश में अबतक कोरोना के 26,210 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 7,553 एक्टिव केस हैं, बाकी 17,866 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, हालांकि 791 लोगों की जान भी चली गई है।

यह भी पढ़ें- रक्षामंत्री, CM योगी व शिवराज सिंह चौहान समेंत तमाम हस्तियों ने लालजी टंडन को दी श्रद्धांजलि