आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की बहुचर्चित योजना बसंत कुंज का औचक निरीक्षण करने आज खुद मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र पहुंचे। कमिश्नर रोशन जैकब के साथ बसंत कुंज में प्रधानमंत्री आवासों के साथ ही प्रेरण स्थल का भी औचक निरीक्षण करते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण के अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए।
आज सबसे पहले दुर्गा शंकर मिश्र ने बसंत कुंज में बन रहें प्रधानमंत्री आवास व प्रेरणा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मंडलायुक्त रोशन जैकब, एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी, चीफ इंजीनियर एके सिंह व योजनाओं से संबंधित अन्य इंजीनियर व ठेकेदार मौजूद रहें।
समय सीमा व गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान
बसंत कुंज के विकास कार्यों पर संतोष जता मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परियोजनाओं में गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही निर्धारित समय सीमा में समस्त परियोजनाएं पूरी कराना सुनिश्चित करें।
पुराने लखनऊ के पार्कों का भी जाना हाल
इसके बाद मुख्य सचिव का काफिला एलडीए के विकास कार्यों का हाल जानने पुराने लखनऊ पहुंचा। जहां मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ गौतम बुद्धा पार्क के अलावा हेरिटेज जोन में बन रहें फ्रेग्नेंश पार्क, लजीज गली, फूड कोर्ट व म्यूजियम हॉल का निरीक्षण किया।
बनी रहे हरियाली
इस दौरान फ्रेग्नेंश पार्क में मुख्य सचिव ने एलडीए वीसी को निर्देश दते हुए कहा कि यहां न सिर्फ हॉर्टिकल्चर के काम अच्छे से कराएं, बल्कि हरियाली बनी रहे इसके लिए उनके रखरखाव का भी विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अलावा मैन पावर भी बढ़ाया जाए जिससे कि काम और तेजी से पूरा हो सके।
पार्क में मिली गंदगी तो कमिश्नर ने कहा, विशेष ध्यान रखें
वहीं गौतम बुद्धा पार्क में गंदगी मिलने पर मंडलायुक्त ने इंजीनियरों को निर्देश दिया कि बुद्धा पार्क में पेड़ों की कटाई-छटाई कराते हुए पूरे पार्क परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।
यह भी पढ़ें- गजब! अब अवैध कॉलोनियों को संवारने में LDA खर्च करने जा रहा जनता के करोड़ों रुपए
सांकेतिक बोर्ड लगवाएं
जनता की सहूलियत के लिए मुख्य सचिव ने आज एलडीए के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सभी निर्माणधीन परियोजनाओं के स्थान पर सांकेतिक बोर्ड लगवाएं। बोर्ड पर योजना से जुड़ी सभी जानकारियां भी मेंशन होनी चाहिए।
अफसरों ने ली राहत की सांस
इसके साथ ही विशेषकर बसंत कुंज योजना में मुख्य सचिव का औचक निरीक्षण सकुशल निटपने पर एलडीए के अधिकारियों व ठेकेदारों ने राहत की सांस ली।