आरयू ब्यूरो, लखनऊ/वाराणसी। यूपी विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद से ही समाजवादी पार्टी और उनके अहम सहयोगी दल रहे सुभासपा के गठबंधन दरार आनी शुरू हो गई थी। जिसके बाद सुभासपा प्रमुख ने बागी तेवर भी दिखाने शुरू कर दिए थे। अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी पूरे प्रदेश में सावधान यात्रा निकालने जा रही है।
ये ऐलान ओम प्रकाश राजभर ने वाराणसी में आज किया है। साथ ही बताया कि उनकी पार्टी 26 सितंबर से उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में सावधान यात्रा शुरू करेगी। इस यात्रा की शुरुआत लखनऊ से होगी और इसका समापन पटना के गांधी मैदान में होगा। इस दौरान बातचीत में सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा देश पहले कृषि प्रधान देश था अब जाति प्रधान देश हो गया है।
यह भी पढ़ें- आजमगढ़-रामपुर सीट गंवाने पर ओपी राजभर ने बोला अखिलेश पर हमला, पिता मुलायम सिंह की कृपा पर बने मुख्यमंत्री
वहीं राजभर ने अब्बास अंसारी का भी बचाव किया और कहा कि अब्बास की तकनीकी कारणों से जमानत नहीं हो पाई थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित नहीं किया है। वहीं ईडी और सीबीआइ के छापों को लेकर हो रही सियासत पर राजभर ने कहा कि एजेंसियां सिर्फ अपना काम कर रही हैं। इस बीच राकेश टिकैत के एक बार फिर आंदोलन शुरू करने को लेकर पूछे गए सवाल पर राजभर ने टिकैत को नसीहत दी है। उन्होंने अखिलेश यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनका शुक्रिया करना चाहिए कि उन्हें 125 सीटें जितवा दीं।
दरअसल ओमप्रकाश राजभर वाराणसी में 27 सितंबर को होने वाली अहम रैली की तैयारियों का समीक्षा के लिए वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 26 सितंबर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सावधान यात्रा की शुरुआत करेगी।