आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर लगातार मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं। इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के विदेश में महंगाई को लेकर दिए गए बयान ने एक बार फिर विपक्ष को हमले का मौका दे दिया है। सुहेदव भारतीय समाजपार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अमेरिकी दौरे के दौरान दिए गए बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह किस ग्रह पर रहती हैं, जहां महंगाई नहीं है।
राजभर ने आज कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को बताना चाहिए कि वह किस ग्रह पर रहती हैं, जहां महंगाई नहीं है, आज पूरा देश महंगाई की आंच में झुलस रहा है, कार से लेकर घर चलाना तक मुश्किल हो गया है, जनता की अनदेखी बहुत ‘महंगी’ पड़ेगी, हैश टैग महंगाई।
यह भी पढ़ें- जनता को लगा महंगाई का ट्रिपल डोज, गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, चुनाव बाद पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ना शुरू
वहीं जमीन हकीकत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा दिए गए बयान से विपरीत है पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, बिजली की दरे, निर्माण सामग्री, रासन, फल, सब्जी, कपडे आदि आम आदमी की जरूरतों की वस्तुएं लगातार बढ़ोत्री हो रही है।
गौरतलब है कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका दौरे के दौरान बयान दिया है कि भारत में महंगाई का स्तर बहुत आगे नही गया है। अभी देश में 6.95 प्रतिशत खुदरा महगाई दर है। हमारा लक्ष्य 6.9 फीसदी का है इस में दो फीसदी आगे पीछे की गुंजाईश रहती है।