आरयू वेब टीम। यौन उत्पीड़न के आरोपित भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहीं महिला एथलीटों के समर्थन में रविवार को हरियाणा के महम शहर में सर्व खाप पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कृषि प्रतिनिधियों के साथ खापों ने हिस्सा लिया। इस महापंचायत में 23 मई को इंडिया गेट से कैंडल मार्च निकालने और 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन में महिला महापंचायत आयोजित करने का फैसला लिया गया।
यह भी पढ़ें- नए संसद भवन की नींव रख PM मोदी ने कहा, संविधान हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ व इसकी अखंडता सबसे पहले
सर्वखाप पंचायत ने कहा कि पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए देशभर से महिलाएं उस दिन नई दिल्ली पहुंचेंगी। सर्वखाप महापंचायत में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का नार्को टेस्ट कराने की भी मांग की गई। इस महापंचायत में हरियाणा और यूपी के अलावा अन्य राज्यों के खाप प्रतिनिधि भी पहुंचे। महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत के अलावा धरने पर बैठे पहलवान भी शामिल हुए।
जारी रहेगी देश का मान बढ़ाने वाली बेटियों के सम्मान की लड़ाई: राकेश टिकैत
वहीं महापंचायत में शामिल हुए भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश का मान बढ़ाने वाली इन बेटियों के सम्मान की यह लड़ाई लंबे समय तक जारी रहेगी, जिस तरह किसान आंदोलन चला था। टिकैत ने कहा, “केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर 13 महीनों तक चला था। केंद्र सरकार अब पहलवानों के खिलाफ आरोप लगाने, उल्टे उन्हें बदनाम करने की कोशिश करेगी, जिस तरह किसानों के साथ किया गया था। यह सिर्फ शुरुआत है, हम लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं।”
यह भी पढ़ें- धरनारत पहलवानों की याचिका पर कोर्ट ने मांगी बृजभूषण पर दर्ज मुकदमों की स्टेटस रिपोर्ट, BJP सांसद को मिली नार्को टेस्ट की भी चुनौती
गौरतलब है कि बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित कई शीर्ष पहलवान एक महीने से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। वे महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के कारण यूपी से भाजपा सांसद बृज भूषण को भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के पद से बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
खिलाड़ियों और खाप पंचायतों ने सरकार को 20 मई तक महिला पहलवानों का यौन शोषण करने वाले आरोपित ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी के लिए अल्टीमेटम दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर आज सर्व खाप महापंचायत कर सर्वसम्मति से आगे की रणनीति पर फैसला लिया गया।
बता दें कि चौतरफा बढ़ते विरोध और इस्तीफे के बढ़ते दबाव के बावजूद बृज भूषण सिंह पद छोड़ने को राजी नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि अगर उनके खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो वह खुद को फांसी लगा लेंगे।