आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मोदी सरकार द्वारा कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) पर प्रतिबंध लगाने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी खुशी जाहिर की है। योगी ने कहा है कि यह नया भारत है, यहां राष्ट्र की एकता के लिए खतरा बनें संगठन व व्यक्ति स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने PFI को पांच सालों के लिए किया बैन, घोषित हुई गैरकानूनी संस्था
बुधवार को इस बारे में योगी ने ट्विट करते हुए कहा है कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके अनुषांगिक संगठनों पर लगाया गया प्रतिबंध सराहनीय एवं स्वागत योग्य है। साथ ही कहा कि यह ‘नया भारत’ है, यहां आतंकी, आपराधिक और राष्ट्र की एकता व अखंडता तथा सुरक्षा के लिए खतरा बने संगठन एवं व्यक्ति स्वीकार्य नहीं।
पीएफआइ की लगातार जारी थी गैरकानूनी गतिविधियां: डिप्टी सीएम
वहीं यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी पीएफआइ पर प्रतिबंध के फैसले का स्वागत किया है। उप मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा पीएफआइ की असामाजिक गैरकानूनी गतिविधियां लगातार जारी थी। विभिन्न जांच एजेंसियां जांच कर रही थी। जो तथ्य प्रकाश में आए, उन्हें देखते हुए गृह मंत्रालय ने जो निर्णय लिया है उसकी पूरे देश ने सराहना की है।