आरयू ब्यूरो, लखनऊ। करीब छह साल से घोटले व सीबीआइ जांच के लिए बहुचर्चित गोमती रिवर फ्रंट एक बार फिर से रात में जगमगाता नजर आएगा। लखनऊ कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब के निर्देश पर एलडीए ने इसकी लिए काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही रिवर फ्रंट पर वॉटर बस व फूड मोबाइल वैन जैसी सुविधाएं भी यहां आने वालों को लुभाएंगी।
इस कार्य योजना को अमली जामा पहनाने के लिए शनिवार को एलडीए अध्यक्ष रोशन जैकब ने एलडीए में डीएम सूर्यपाल गंगवार, जेसीपी पियूष मोर्डिया, एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, सचिव पवन कुमार गंगवार, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय व डूडा के परियोजना अधिकारी सुधीर सिंह समेत विभिन्न विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
सिंचाई विभाग देगा एलडीए को एनओसी
बैठक में इंद्रमणि त्रिपाठी ने रिवर फ्रंट के अनुरक्षण, खर्च, सुरक्षा-व्यवस्था, आय के वर्तमान व प्रस्तावित स्त्रोत को लेकर चर्चा की। वीसी ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा सिविल व इलेक्ट्रिक के कामों की एनओसी नहीं दिये जाने से रिवर फ्रंट के अनुरक्षण व सुरक्षा को लेकर समस्या हो रही। जिसपर कमिश्नर ने सिंचाई विभाग के अफसरों को तत्काल एलडीए को एनओसी देने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें- रिवर फ्रंट घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ समेत कई शहरों में हुई छापेमारी
वहीं इस दौरान अफसरों ने इस बात पर भी मंथन किया कि सीबीआइ जांच के बीच छह साल से बंद पड़ी रिवर फ्रंट की स्पेशल लाइटों को फिर से शुरू कराने में होने वाले खर्च से जांच प्रभावित तो नहीं होगी। इसमें किसी प्रकार की अड़चन व दिक्कत नहीं होने की संभावना की पुष्टि के बाद काम कराने की सहमति बनीं।
अपने खर्च की आमदनी खुद ही करेगा रिवर फ्रंट
बैठक में 16 किलोमीटर लंबे रिवर फ्रंट के अनुरक्षण का खर्च निकालने के लिए तैयार किये गये प्रस्ताव को लागू करने पर भी मंजूरी बनी। प्रस्ताव के तहत फूड मोबाइल वैन, पार्किंग, टिकटिंग, वॉटर बस व क्रिकेट स्टेडियम का संचालन तथा वैवाहिक स्थल का आवंटन एलडीए रिवर फ्रंट में होने वाले खर्च को वहीं से निकालेगा, जिससे कि रिवर फ्रंट के मद में एलडीए पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं आए।
यह भी पढ़ें- CBI ने गोमती रिवरफ्रंट घोटाला में सिंचाई विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर रूप सिंह यादव को किया गिरफ्तार
हेरिटेज जोन से हटेगी पीएसी
इसके अलावा बैठक में कमिश्नर ने हेरिटेज जोन के विषय में कहा कि हुसैनाबाद में पीएसी की कंपनी तैनात होने से उसके पर्यटन स्थल के रूप में उपयोगिता कम हो रही। साथ ही वहां भारी वाहनों के आवागमन व टेंट लगाने से टाइल्स व स्टोन भी टूट रहें हैं। ऐसे में पीएसी की कंपनी को नियमानुसार दूसरे स्थान पर विस्थापित किया जाए।
यह भी पढ़ें- रिवर फ्रंट घोटाला: ED ने यूपी सहित तीन राज्यों में की छापेमारी, इंजीनियर व ठेकेदारों के घर खंगाले
…हुसैनाबाद ट्रस्ट को हैंडओवर कर दें
रोशन जैकब ने एलडीए के अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि अब तक प्राधिकरण द्वारा जो परिसम्पत्तियां पूरी कर ली हैं, उन्हें हुसैनाबाद ट्रस्ट को हैंडओवर कर दें। जिसके बाद ट्रस्ट द्वारा इनके अनुरक्षण व सुरक्षा का काम कराया जाएगा।
साथ ही बैठक में मंडलायुक्त ने इकाना स्टेडियम के पास प्रस्तावित बंधा को लेकर निर्देश दिये कि बंधे का एलाइनमेंट बनाकर डिमार्केशन का काम जल्द से जल्द कराएं।
20 करोड़ की लागत से तैयार होगा यूपी दर्शन व हैप्पीनेस पार्क
बैठक के अंत में कमिश्नर ने केजीएमयू के सामने स्थित गौतम बुद्ध पार्क में बनने वाले हैप्पीनेस पार्क व गोमती नगर में ताज होटल से सटे एलडीए पार्क में बनने वाले यूपी दर्शन प्रोजेक्ट का भी अवलोकन कर काम तेजी से कराने को कहा। एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि इन दोनों प्रोजेक्टों की अनुमानित लागत करीब 20 करोड़ रूपये है। यह काम स्मार्ट सिटी फंड से हो रहें हैं।