आरयू ब्यूरो, लखनऊ/हाथरस। हाथरस में हैवानियत की बलि चढ़ी दलित युवती के पीड़ित परिवार से मिलने का राजनीतिक दलों का सिलसिल सोमवार को भी जारी रहा। आज पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे आप के सांसद संजय सिंह पर काली स्याही फेंकी गई। संजय सिंह के साथ यह कायराना हरकत उस समय की गयी जब वह मीडिया से बात कह रहे थे। हमले के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर आम आदमी पार्टी के तमाम नेता व कार्यकर्ताओं में रोष है। सीएम ने कहा है कि संजय सिंह पर किया गया यह हमला यूपी सरकार की बदहवासी व पराजय दिखाता है।
हमले के ठीक बाद केजरीवाल ने इस मुद्दे को लेकर ट्विट करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। सीएम ने अपने सांसद का हौसला बढ़ाते हुए ट्विटर पर लिखा है कि, संजय जी यूपी सरकार के अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आप निडर होकर बोलते रहे हैं। उन्होंने आप पर 14 एफआइआर की, दफ्तर सील किया, पर आपको गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं कर पाए, तो आज हमला करवा दिया। ये यूपी सरकार में बैठे लोगों की पराजय और बदहवासी दिखाता है। वहीं अंत में केजरीवाल ने संजय सिंह से कहा है कि इसका मतलब आप सही रास्ते पर हैं।
हमले पर खुद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हाथरस में कायराना हरकत पुलिस अपनी सुरक्षा में गुड़िया के घर लेकर गई लौटते समय हमला हुआ। विधायक राखी बिडलान, अजय दत्त व फैसल लाला साथ थे।
यह भी पढ़ें- पुलिस ने रोका, तो हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने पैदल ही चल पड़ें राहुल गांधी व प्रियंका,धक्का-मुक्की, लाठीचार्ज
वहीं संजय सिंह ने यूपी के सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि, योगी जी आप “ठाकुर नही कायर हो” मुझ पर चाहे जितने मुकदमे लिखो, जेल भेजो, लाठी चलाओ या हत्या करवा दो, लेकिन गुड़िया के लिये न्याय की लड़ाई जारी रहेगी। साथ ही संजय सिंह व आप के अन्य नेताओं ने पुलिस के अफसरों भी जमकर खरी-खोटी सुनाई। नेताओं ने पुलिस से कहा है कि आप के भरोसे पर हम पांच लोग को यहां लाया गया है और गांव में आप सुरक्षा नहीं दे सके जिसके चलते उन लोगों पर हमला कर दिया गया।
दूसरी ओर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि संजय सिंह के काम से बलात्कारी और उनकी पार्टी के लोग डरते हैं। इसीलिए कभी एसआइआर, तो कभी स्याही फेंक कर उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं।
यह भी पढ़ें- रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भड़के अखिलेश व प्रियंका ने कहीं ये बातें
इसके अलावा आप की ओर से एक बयान में कहा गया है कि पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे आप सांसद संजय सिंह पर स्याही फेंकवा कर भाजपा ने आज अपने स्याह पक्ष को उजागर कर दिया है। संजय सिंह पर जो स्याही फेंकी गई है उसी स्याही से योगी के काले कारनामों का काला इतिहास लिखा जाएगा।”
यह भी पढ़ें- हाथरस में हैवानियत की बलि चढ़ी युवती के भाई ने की DM के निलंबन व सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग
वहीं इससे पहले आज सांसद संजय सिंह की अगुवाई में आप के नेता व मंत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल हाथरस पहुंचा। यहां पहले पुलिस ने उन्हें हाथरस पीडि़त परिवार से मिलने की कोशिश की, हालांकि आप के नेता मिलने की बात पर अड़े रहे। जिसके बाद पुलिस सांसद संजय सिंह समेत कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, आप विधायक हरपाल सिंह चीमा, विधायक राखी बिरला व अन्य नेताओं को लेकर पीड़ित परिवार के पास पहुंची। यहां संजय सिंह व अन्य नेताओं ने पीड़ित परिवार का हाल जाना और उनकी लड़ाई में पूरी आम आदमी पार्टी के साथ खड़ा होने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कि हाथरस कांड के पीड़ित परिवार को “Y” श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग, कहा कंगना से सस्ती नहीं दलित परिवार की जान
इसके बाद संजय सिंह ने मीडिया से कहा है कि पूरा परिवार डरा-सहमा है। परिवार को वाई श्रेणी सुरक्षा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हाथरस की बेटी के साथ न्याय नहीं हुआ है। सरकार ने शुरू से दरिंदों को बचाने और मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की। सरकार के अफसरों ने बेटी की मौत के बाद जबरन परिवारवालों की सहमति के बिना पीडि़ता का दाह संस्कार कर दिया। इसके बाद अफसर गैंगरेप को नकारने में जुट गए। उन्होंने कहा कि यूपी में बेटियां सुरक्षित नहीं है।
संजय सिंह मीडिया से बात ही कर रहे थे कि तभी वहां पहुंचे एक अधेड़ ने उन पर काली स्याही फेंक दी, जो संजय सिंह के चेहरे व कपड़ों के अलावा साथ खड़े आप के अन्य नेताओं पर भी पड़ी।
यह भी पढ़ें- परिवार व ग्रामीणों के विरोध के बावजूद पुलिस ने जबरन कराया हाथरस गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार, रोष
स्याही फेंकने वाले अधेड़ को राष्ट्र स्वाभिमान दल का नेता बताया जा रहा। उसकी पहचान दीपक के रूप में हुई है। स्याही फेंकने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं आरोपित की कई फोटो भाजपा के नेताओं के साथ भी सामने आयी है। ये फोटो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।
हाथरस में कायराना हरकत पुलिस अपनी सुरक्षा में गुड़िया के घर लेकर गई लौटते समय हमला हुआ MLA राखी बिडलान अजय दत्त व फ़ैसल लाला साथ थे,योगी जी आप “ठाकुर नही कायर हो” मुझ पर चाहे जितने मुक़दमे लिखो जेल भेजो लाठी चलाओ या हत्या करवा दो लेकिन गुड़िया के लिये न्याय की लड़ाई जारी रहेगी pic.twitter.com/8DA9ln4ZYo
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 5, 2020