लखनऊ में विशाल तिरंगा यात्रा निकाल संजय सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले दिखाई UP में AAP की ताकत, योगी सरकार को बताया भ्रष्‍टाचारी

तिरंगा यात्रा
कुछ इस तरह लखनऊ में नजर आयी आप की तिरंगा।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ताल ठोकने का पहले ही ऐलान कर दिया था, लेकिन स्‍वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्‍या पर सूबे की राजधानी लखनऊ में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकालकर राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने विरोधियों को यह भी मैसेज दे दिया कि आप का जनाधार यूपी में तेजी से बढ़ रहा।

शनिवार को गोमतीनगर स्थित आप के प्रदेश मुख्‍यालय से समाजिक परिवर्तन स्थल तक निकाली गयी तिरंगा यात्रा का नेतृत्‍व आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने करने के साथ ही योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। इस दौरान संजय सिंह ने योगी सरकार पर न सिर्फ भ्रष्‍टाचारी बल्कि अत्‍याचारी होने का भी आरोप लगाया।

संजय सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा का समापन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने समाजिक परिवर्तन स्थल पर समापन किया गया। आम आदमी पार्टी की विशाल तिरंगा यात्रा नफरत फैलाने वाली और तानाशाह भाजपा सरकार को बाबा साहब की प्रतिमा के सामने यह संदेश देती है कि संविधान के साथ किसी भी कीमत पर छेड़छाड़ नहीं होने देंगे। हिंदुस्तान में भाईचारे और अमन-चैन को कायम करेंगे ।

यह भी पढ़ें- AAP का ऐलान, यूपी में शिक्षामित्र व सभी लटकी शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का देगी साथ

अगामी यूपी विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए आप सांसद ने कहा कि तिरंगे के तले उत्तर प्रदेश की अत्याचारी और भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ यात्रा निकालकर प्रदेश की जनता को एक खुशहाल सरकार देने का आम आदमी पार्टी वादा करती है।

तिरंगा पदयात्रा में आप के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्‍ता दीपक बाजपेई, प्रदेश सह प्रभारी ब्रज कुमारी सिंह, यूपी के मुख्‍य प्रवक्‍ता वैभव महेश्‍वरी, प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, महिला विंग की अध्यक्ष नीलम यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शकील मलिक, पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल, छात्र विंग प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे, एससी एसटी प्रकोष्ठ महासचिव इंद्रेश सोनकर, महानगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी इमरान लतीफ, आप के नेता नदीम असरफ जायसी, अभिनव राय,  सरबजीत सिंह मक्कड़, प्रिंस सोनी, महेंद्र प्रताप सिंह, वैभव जायसवाल, तुषार श्रीवास्तव व राजेश यादव समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल का ऐलान, 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP