आरयू वेब टीम। दिल्ली के हिंसा के बाद राष्ट्र की राजधानी में अब जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। वहीं अभी भी प्रभावित इलाकों में पुलिस बल की भारी तैनाती है, जबकि पुलिस ने रविवार को तीन अलग-अलग जगहों से चार और शव बरामद किए। इसके साथ ही हिंसा में मरने वालों आकंड़ा बढ़कर 46 तक पहुंच गया है।
दूसरी ओर दिल्ली में रविवार शाम को कुछ जगहों पर हिंसा की अफवाह फैलने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। अफवाह के कारण कुछ देर के लिए मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कहा कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में है और लोग अफवाहों पर ध्यान न दें।
दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि कुछ लोगों को अफवाह फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अफवाह फैलाने और अभद्र भाषा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक गोकलपुरी और शिव विहार में नालियों से चार और शव निकाले गए। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने अब तक की हिंसा के सिलसिले में 254 प्राथमिकी दर्ज की हैं और 903 व्यक्तियों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया है। इनमें से 41 मामले आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या हुई 38, प्रभावित इलाकों में निकला फ्लैग मार्च
वहीं पिछले चार दिनों में उत्तर-पूर्वी जिले से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस निवासियों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और अधिकारियों को रिपोर्ट करने का आग्रह कर रही है। पुलिस ने कहा कि रविवार को गोकलपुरी में दो नालों से तीन शव निकाले गए, जबकि एक शव को शिव विहार में एक नाले से बाहर निकाला गया। हालांकि, यह पता लगाया जाना बाकी है कि क्या वे दंगों से जुड़े हैं और अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या को अपडेट नहीं किया है।
हिंसा की झूठी अफवाहों के बाद रविवार शाम को दिल्ली के कई हिस्सों में दहशत फैल गई। दिल्ली मेट्रो ने बिना किसी कारण के सात स्टेशनों के प्रवेश और निकास को कुछ समय के लिए बंद कर दिया। हालांकि, दिल्ली पुलिस और आप नेताओं ने किसी भी घटना से इनकार किया और सभी से शांत रहने की अपील की।
दिल्ली पुलिस ने भी ट्वीट कर लोगों से अफवाहों पर भरोसा नहीं करने को कहा है। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने कहा, ‘पूरे शहर में हालात सामान्य हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी हालात पर नजर रख रहे हैं। कुछ घबराहट भरे कॉल आ रहे हैं, मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहूंगा कि वे उन पर ध्यान न दें। हमें पुश्चिम दिल्ली, दक्षिण पूर्व दिल्ली, मदनपुर खादर, राजौरी गार्डन, हरि नगर और ख्याला से कुछ घबराहट भरे फोन कॉल आए हैं। कृपया उनपर ध्यान न दें। इन जगहों पर हालात सामान्य हैं। पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है और अफवाह फैलानों वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।